KNEWS DESK – बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी दो मेगा फिल्मों ‘रामायण’ और ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में हैं। जहाँ रामायण दिवाली 2026 में रिलीज़ होगी, वहीं लव एंड वॉर उससे पहले बड़े पर्दे पर आएगी। इस फिल्म का निर्देशन कोई और नहीं बल्कि दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। रणबीर का बॉलीवुड डेब्यू भी भंसाली की फिल्म से ही हुआ था, ऐसे में दोनों का साथ में काम करना फैंस के लिए बेहद खास है।
लेकिन सोमवार को इसी फिल्म से जुड़ी एक मीटिंग के सिलसिले में रणबीर जब भंसाली के ऑफिस पहुंचे, तो वहां पैपाराज़ी और रणबीर की पीआर टीम के बीच हुई बहस सुर्खियों में आ गई।
रणबीर की टीम ने मना किया फोटो लेने से, पैपाराज़ी भड़के
जैसे ही रणबीर अपनी कार से उतरे, उनकी टीम ने पैपाराज़ी को फोटो लेने से रोक दिया। बॉडीगार्ड्स ने कैमरा पकड़ने वाले फोटोग्राफर्स को दूर करने की कोशिश की।
इस पर नाराज़ पैप्स ने कहा, “अरे भाई बुलाया है… क्या कर रहे हो? हमारे पास मैसेज है इसी बारे में.” पैप्स ने दावा किया कि उन्हें खुद रणबीर की टीम ने बुलाया था। यह वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बहस के बाद रणबीर ने पैपाराज़ी की तरफ देखा, हल्का सा पोज दिया और फिर अंदर चले गए।
करीना कपूर के बयान पर उठे सवाल
इस घटना से कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स के शो ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ में करीना और करिश्मा से पूछा गया था, “कौन सा कपूर पैपाराज़ी को टिप देता है?”
इस पर करिश्मा ने कहा, “सभी कपूर पैप्स को पसंद करते हैं।” लेकिन करीना का जवाब बिल्कुल उलट था। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमें पैपाराज़ी को टिप देने की जरूरत है। हम तो उन्हें टिप देते हैं कि हमारी तस्वीर न लें.” अब रणबीर की टीम द्वारा पैप्स को फोटो लेने से रोकने की घटना ने करीना के बयान पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पैपाराज़ी यह दावा कर रहे हैं कि उन्हें खुद टीम ने बुलाया था—ऐसे में उनका रोकना और बहस होना कपूर फैमिली के इस बयान से बिल्कुल अलग दिखता है।