KNEWS DESK – अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी आगामी फिल्म ‘छावा’ (Chhava) को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रमोशनल इवेंट की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह पैर में फ्रैक्चर के कारण व्हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं। इस पर उनके सह-कलाकार विक्की कौशल ने एक खास कमेंट किया, जिससे दोनों की ऑन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक मिलती है।
विक्की कौशल ने रश्मिका के लिए लिखी खास बात
रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशनल इवेंट की दो तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में विक्की कौशल, व्हीलचेयर पर बैठी रश्मिका के सामने हाथ जोड़कर झुके हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों प्रशंसकों से बातचीत कर रहे हैं। विक्की ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, “महारानी का ठीक होना मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखता है। जल्द मिलते हैं।”
रश्मिका ने किया विक्की का स्वागत
रश्मिका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “महाराज, भोसले परिवार का हर पुरुष पहाड़ी तूफान है। विक्की कौशल और राजे के रूप में आप निश्चित रूप से तूफान हैं। आप वाकई हम सभी को बहुत खास महसूस कराते हैं। हैदराबाद में आपका स्वागत करना बहुत अच्छा लगा और अगली बार कृपया मुझे आपको ठीक से होस्ट करने की अनुमति दें।” उन्होंने आगे लिखा, “मुझे बहुत खेद है कि मैं प्रमोशन में आपका समर्थन करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हूं, लेकिन मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं अपना बेस्ट दूंगी।”
विक्की ने जताया आभार
विक्की कौशल ने भी रश्मिका की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “विश्वास आपका साथ हो, तो युद्ध लागे त्योहार! आपने उस ‘सिंहासन’ पर बैठकर, एक महारानी की सच्ची भावना के अलावा कुछ भी प्रकट नहीं किया है। सशक्त और शानदार मुस्कान के साथ यह सब करने के लिए रश्मिका, आपको शुक्रिया।”
इसके साथ ही विक्की ने हैदराबाद के दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया और कहा, “हमारे पहले गाने ‘जाने तू’ के लॉन्च को इतना खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद। अब आप सबसे सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।”
14 फरवरी को रिलीज होगी ‘छावा’
फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘जाने तू’ में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। यह बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक ड्रामा 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगा।