विक्की-कैटरीना बने माता-पिता, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

KNEWS DESK – बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। दोनों अपने पहले बच्चे के आने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। 7 नवंबर 2025 को कैटरीना ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी की जानकारी खुद विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई है।

विक्की ने पोस्ट में लिखा, “हमारी खुशियों का खजाना इस दुनिया में आ चुका है। हम दोनों इस खुशी के पल से फूले नहीं समा रहे हैं, क्योंकि ये हमारी खुशियां हैं। भगवान का शुक्रिया इस तोहफे के लिए।” पोस्ट के आखिर में उन्होंने बेटे के जन्म की तारीख भी साझा की — 7 नवंबर 2025।

https://www.instagram.com/p/DQvma-TiHj9/

जैसे ही विक्की की ये पोस्ट सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने इस प्यारे कपल को शुभकामनाएं देनी शुरू कर दीं। प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, लारा दत्ता, अनीता हसनंदानी, रकुल प्रीत सिंह, मनीष मल्होत्रा, हुमा कुरैशी और निम्रत कौर जैसे कई सितारों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी।

फैंस भी कैटरीना और विक्की को प्यार और शुभकामनाओं से सराबोर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा, “अब ये परिवार पूरा हो गया,” तो किसी ने कहा, “मिनी विक्की या मिनी कैटरीना देखने का इंतजार नहीं कर सकते।”

विक्की और कैटरीना की जोड़ी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है। दोनों की शादी दिसंबर 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में हुई थी। अब बेटे के जन्म के साथ उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो गया है, और पूरा बॉलीवुड इस खुशहाल जोड़े पर प्यार लुटा रहा है।