दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का 87 साल की उम्र में निधन, इंडस्ट्री में छाया शोक

KNEWS DESK – सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित वैकुंठ धाम में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार वहीं किया गया। हालांकि, उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वे उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं।

फिल्म इंडस्ट्री को दिया अनमोल योगदान

संध्या शांताराम अपने जमाने की बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। वे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी रहीं। संध्या, मशहूर फिल्म निर्माता वी. शांताराम की पत्नी थीं। उन्होंने अपनी फिल्मों से न केवल हिंदी बल्कि मराठी सिनेमा में भी अमिट छाप छोड़ी। उनकी सबसे यादगार फिल्मों में मराठी क्लासिक ‘पिंजरा’ शामिल है, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय बनाया। वहीं ‘दो आंखें बारह हाथ’ में उनकी दमदार एक्टिंग और डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा ‘नवरंग’ और ‘झनक झनक पायल बाजे’ जैसी फिल्मों ने भी उन्हें अमर कर दिया।

https://x.com/imbhandarkar/status/1974404822674600181

इंडस्ट्री में शोक की लहर

उनके निधन की खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने एक्स (ट्विटर) पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “अचानक संध्या शांताराम के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। ‘पिंजरा’, ‘दो आंखें बारह हाथ’, ‘नवरंग’ और ‘झनक झनक पायल बाजे’ जैसी फिल्मों के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी अद्भुत प्रतिभा और मंत्रमुग्ध कर देने वाली डांस स्किल ने सिनेमा जगत में एक अमिट छाप छोड़ी है। ओम शांति।”

संध्या शांताराम का योगदान भारतीय सिनेमा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा। वे अपने बेहतरीन अभिनय, शास्त्रीय नृत्य और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के लिए हमेशा याद की जाएंगी।