KNEWS DESK – सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही शानदार शुरुआत कर ली है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही करीब 30 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म और इसकी पूरी स्टारकास्ट की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
रिलीज से पहले फिल्म के एक गाने को लेकर वरुण धवन की स्माइल और एक्सप्रेशन पर ट्रोलिंग देखने को मिली थी। हालांकि, फिल्म के रिलीज होते ही माहौल पूरी तरह बदल गया। अब फिल्ममेकर करण जौहर खुलकर वरुण के सपोर्ट में सामने आए हैं और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘बॉर्डर 2’ का पोस्टर शेयर कर टीम को सक्सेस की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि सोशल मीडिया का शोर अस्थायी होता है, जबकि सच्चाई और दर्शकों का प्यार हमेशा टिकता है। करण ने साफ कहा कि किसी कलाकार की मुस्कान का मजाक उड़ाया जा सकता है, लेकिन जब उसकी फिल्म हाउसफुल चलती है और दर्शकों का सच्चा रिस्पॉन्स मिलता है, तो वही सबसे बड़ा जवाब बन जाता है।
गौरतलब है कि करण जौहर से पहले सुनील शेट्टी भी वरुण धवन के समर्थन में उतर चुके हैं। फिल्म का पहला गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज होने के बाद वरुण के एक्सप्रेशन को लेकर ट्रोलिंग शुरू हुई थी, लेकिन वरुण ने इन बातों को नजरअंदाज कर प्रमोशन पर फोकस रखा। इसका नतीजा अब साफ है—‘बॉर्डर 2’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बना ली है।