KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों लगातार चोटिल हो रहे हैं, जिससे उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है। फरवरी महीने में शूटिंग के दौरान उनकी उंगली पर गहरी चोट आई थी, जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब एक महीने बाद ही वह फिर से उसी उंगली पर चोट लगा बैठे हैं।
वरुण धवन की उंगली पर फिर आई चोट
वरुण धवन ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नई तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी उंगली काफी सूजी हुई नजर आ रही है। फोटो में वह अपना हाथ बर्फ में डाले हुए दिख रहे हैं, ताकि सूजन कम हो सके। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, आपकी उंगली को ठीक होने में कितना समय लगता है?
वरुण धवन इस बार भी शूटिंग करते हुए घायल हुए हैं, और संयोग की बात यह है कि चोट फिर से उनकी उंगली पर ही लगी है। लगातार शूटिंग के दौरान चोट लगने की वजह से फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
फैंस कर रहे हैं दुआ
जैसे ही उनकी नई चोट की तस्वीर वायरल हुई, सोशल मीडिया पर फैंस की चिंता बढ़ गई। कई लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं| भाई, आराम करो! , लगातार चोट लगना अच्छी बात नहीं है, सेफ रहो!, गेट वेल सून वरुण!
वर्कफ्रंट
वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जहां उन्हें कई स्टंट सीन्स करने पड़ रहे हैं। इसी दौरान वह बार-बार चोटिल हो रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई एक्शन फिल्मों में अपने शानदार स्टंट्स से फैंस को इंप्रेस किया है।