वामिका गब्बी ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा – ‘टैलेंटेड और खूबसूरत भी…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी हाजिरजवाबी के चलते चर्चा में हैं। हाल ही में, वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आईं वामिका को लेकर एक मजाकिया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वामिका की पीआर टीम की स्ट्रैटजीज़ पर मजाक उड़ाया गया है। लेकिन इस मामले को और मजेदार बना दिया वामिका के फनी जवाब ने, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

वायरल वीडियो का क्या है मामला?

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नदीश भाम्बी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वामिका गब्बी की पीआर टीम की मीटिंग का सीन दिखाया गया है। वीडियो में, नदीश ने मजाकिया अंदाज में वामिका की तुलना बॉलीवुड आइकन ऐश्वर्या राय बच्चन से की और कई फनी सुझाव दिए।

  • वीडियो में कहा गया, “अगर ऐश्वर्या राय की बेटी होती, तो वो वामिका जैसी दिखती।”
  • साथ ही यह भी जोड़ा गया कि वामिका नई नेशनल क्रश हैं और वह तृप्ति डिमरी और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ सकती हैं।
  • वीडियो में ये भी कहा गया, “वामिका 100 रश्मिकाओं और 200 दिशा पाटनी को नाश्ते में खा सकती हैं।”

नदीश ने वीडियो को कैप्शन दिया, “वामिका गब्बी की पीआर टीम को कोई चैन नहीं है।”

fallback

वामिका गब्बी का मजेदार जवाब

जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो खुद वामिका ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया। उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा “टैलेंटेड और खूबसूरत भी? उफ्फ, थैंक्यू! बाकी सब तो नहीं पता, लेकिन हमने ‘वामिका फॉर नेक्स्ट प्रेसीडेंट’ भी ट्राई किया था… अनलकी वो मंजूर नहीं हुआ।”

इस पर नदीश ने भी जवाब देते हुए लिखा “टैलेंटेड और खूबसूरत तो आप हो ही। पर आपकी पीआर टीम को थोड़ा शांत कराओ।” दोनों के इस हंसी-मजाक को फैंस ने खूब सराहा और सोशल मीडिया पर इनके कमेंट्स की जमकर तारीफ हो रही है।

वामिका गब्बी का करियर ग्राफ

वामिका ने 2007 में फिल्म ‘जब वी मेट’ में एक छोटे से रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2012 में फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ में मुख्य भूमिका निभाने के बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया।

हाल ही में वामिका को वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में देखा गया, जिसमें उनके अभिनय की तारीफ की गई। अब वामिका जल्द ही अक्षय कुमार और तब्बू के साथ फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगी। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.