लंदन एयरपोर्ट पर उर्वशी रौतेला के साथ 70 लाख की चोरी, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या फैशन शो नहीं बल्कि एक बड़ी चोरी की घटना है। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनका कीमती लग्जरी बैग लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से चोरी हो गया है, जिसकी कीमत करीब ₹70 लाख बताई जा रही है। इस घटना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर सीधी मदद की अपील की है।

सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए बताया कि उनका क्रिश्चियन डियोर ब्रांड का ब्राउन कलर का बैग, जिसमें कीमती सामान था, लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर लगेज बेल्ट से चोरी हो गया। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा,”बार-बार इनजस्टिस। @wimbledon @dior बेल्ट से ब्राउन कलर का बैग चोरी हो गया है। बैग की फोटो और टिकट ऊपर दिए गए हैं। इसे वापस लाने के लिए तत्काल मदद का अनुरोध है।”

https://www.instagram.com/reel/DMw3KW4oyJD/

70 लाख के सामान से भरा था बैग

सूत्रों के मुताबिक, उर्वशी के बैग में कई महंगे पर्सनल आइटम्स, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखे थे, जिनकी कुल कीमत करीब ₹70 लाख बताई जा रही है। ये घटना उस वक्त हुई जब उर्वशी एमिरेट्स एयरलाइंस से मुंबई से लंदन के लिए यात्रा कर रही थीं और विंबलडन इवेंट में शामिल होने पहुंचीं।

उर्वशी की टीम ने इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा,”एक प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर और ग्लोबल आर्टिस्ट के रूप में उर्वशी रौतेला विंबलडन के लिए लंदन पहुंचीं। गैटविक एयरपोर्ट पर उनका लग्जरी बैग चोरी हो गया, जबकि उनके पास बैगेज टैग और टिकट दोनों मौजूद थे। यह सुरक्षा के लिहाज से एक गंभीर चूक है।”

पहले भी बन चुकी हैं चोरी का शिकार

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला के साथ इस तरह की घटना हुई हो। 2023 में अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उनका 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड iPhone भी चोरी हो गया था। हालांकि तब भी उन्हें नुकसान झेलना पड़ा था और डिवाइस वापस नहीं मिला।

उर्वशी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। लोग एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइन कंपनी से जवाब मांग रहे हैं। साथ ही, कई यूजर्स ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है।