KNEWS DESK – बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो IIFA 2025 इस बार जयपुर में आयोजित हुआ, जहां तमाम फिल्मी सितारों ने अपनी मौजूदगी से रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए। इस इवेंट में जहां एक ओर शानदार परफॉर्मेंस और अवॉर्ड्स की धूम रही, वहीं दूसरी ओर फैशन सेंसेशन उर्फी जावेद ने भी अपने स्टाइल और बयान से सुर्खियां बटोर लीं।
करीना कपूर से मिलकर एक्साइटेड हुईं उर्फी जावेद
अपने अनोखे फैशन और बोल्ड लुक्स के लिए मशहूर उर्फी जावेद इस इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी आइडियल करीना कपूर खान से मुलाकात की। यह पल उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मिलिए मेरी आइडियल से!
सिर्फ यही नहीं, उर्फी ने IIFA 2025 के रेड कार्पेट पर एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, जब मैं यहां आई, तो सोच रही थी कि काश मुझे अवॉर्ड मिल जाए। लेकिन जैसे ही मैंने करीना कपूर को देखा, और वो खुद मेरे पास आकर बोलीं – उर्फी… मैं बेहोश होने वाली थी! मेरा अवॉर्ड तो हो गया, अब कुछ और नहीं चाहिए!
सोशल मीडिया पर छाया उर्फी का वीडियो
जैसे ही उर्फी और करीना की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, फैंस ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया। कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए कहा,उर्फी का एक्साइटमेंट देखकर लग रहा है जैसे वो किसी फैनगर्ल मोमेंट में हैं! वहीं कुछ ने इसे ‘क्वीन मीटिंग क्वीन’ बताया।
IIFA के रेड कार्पेट पर उर्फी जावेद हमेशा की तरह अतरंगी और स्टाइलिश लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर की एक खास ड्रेस पहनी थी, जो न सिर्फ ग्लैमरस थी, बल्कि उनका फैशन स्टेटमेंट भी बयां कर रही थी। फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आया और उन्होंने उर्फी की तस्वीरों पर खूब लाइक्स और कमेंट्स किए।