KNEWS DESK – यूट्यूब पर इन दिनों चर्चित कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हाल ही में एक विवाद खड़ा हो गया, जब शो में पहुंचीं फैशन इंफ्लुएंसर और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के साथ मंच पर अपमानजनक व्यवहार हुआ। इस घटना के बाद उर्फी ने गुस्से में शो छोड़ दिया और सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जाहिर की।
कंटेस्टेंट की भद्दी टिप्पणी से बिगड़ा माहौल
शो के एक कंटेस्टेंट ने उर्फी की तुलना मिया खलीफा से करते हुए उनके बारे में अशोभनीय टिप्पणी की। इससे उर्फी असहज हो गईं और उन्होंने तुरंत शो से हटने का निर्णय लिया। यह मामला यहीं नहीं रुका। उर्फी ने दावा किया कि जब उन्होंने कंटेस्टेंट के व्यवहार पर सवाल उठाया, तो वह और अधिक आक्रामक हो गया और गालियां देने लगा।
उर्फी ने सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब
घटना के बाद उर्फी ने अपनी नाराज़गी जाहिर करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा “आजकल कुछ लोग व्यूज और पॉपुलैरिटी के लिए गालियां देना और स्लट शेम करना कूल समझते हैं। मुझे कोई गाली दे या मुझे स्लट शेम करे, ये बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। ये सब दो मिनट की फेम के लिए किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है।” इस पोस्ट के बाद फैंस ने उर्फी का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में आवाज़ उठाई।
समय रैना की चुप्पी पर उठे सवाल
शो के होस्ट समय रैना ने अब तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह बात इसलिए चौंकाने वाली है क्योंकि कुछ दिन पहले उर्फी ने सोशल मीडिया पर समय रैना को अपना ‘बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर’ कहा था।
शो के अन्य गेस्ट और घटना का प्रभाव
इस घटना से शो की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस एपिसोड में अन्य गेस्ट के रूप में पूनम पांडे, भारती सिंह, और अविका गोर शामिल थे। फैंस ने शो की टीम और समय रैना से इस मुद्दे पर जवाबदेही की मांग की है।