एली अवराम को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं उर्फी जावेद, कहा – ‘ये दुनिया औरतों के लिए बहुत क्रूर है’

KNEWS DESK – सोशल मीडिया सेंसेशन आशीष चंचलानी और बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम इस वक्त चर्चाओं में बने हुए हैं। तीन दिन पहले इन दोनों ने एक साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें आशीष, एली को गोद में उठाए एक एक्सोटिक लोकेशन पर नजर आ रहे थे। पोस्ट के साथ कैप्शन था – “Finally…”

इस फोटो को देखकर फैंस के बीच खलबली मच गई। कुछ इसे रिलेशनशिप अनाउंसमेंट मान रहे हैं, तो कुछ इसे किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा बता रहे हैं। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष से इस बारे में कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।

एली अवराम के बॉडी काउंट पर ट्रोल्स का हमला

इस बीच, सोशल मीडिया पर एली अवराम को निशाना बनाया जा रहा है। उनके ‘बॉडी काउंट’ को लेकर अश्लील और घटिया टिप्पणियां की जा रही हैं। कई यूज़र्स ने आशीष को भी ट्रोल किया, लेकिन निशाना सिर्फ एली अवराम ही बनीं। एक यूज़र ने लिखा – “आशीष ने इतना वजन कम नहीं किया होगा जितना एली का बॉडी काउंट है।” वहीं किसी ने कहा – “सेकंड हैंड माल है”, तो किसी ने आशीष को अजीबोगरीब सलाह दे डाली – “प्रॉपर्टी मम्मी के नाम कर दो” और “एलिमनी तैयार रखना।”

Urfi Javed

उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा

ट्रोलिंग के इस भद्दे सिलसिले के बाद उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर खुलकर एली का समर्थन किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ये दुनिया औरतों के लिए बहुत क्रूर है। एक लड़की जो सिर्फ अपने काम से काम रखती है, जो मेरी तरह कंट्रोवर्शियल भी नहीं है… उसे भी छोड़ते नहीं। आदमी हो तो कोई हेट नहीं मिलेगी। लोगों को औरतों को विलेन बनाने और उनसे नफरत करने में मजा आता है, और इस तरह से वे खुद को सुपीरियर समझते हैं।”

उर्फी की इस पोस्ट ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर जेंडर बायस को लेकर बहस छेड़ दी है। एली अवराम को सिर्फ इसलिए ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने किसी पुरुष के साथ एक तस्वीर शेयर की? वहीं आशीष चंचलानी को ऐसे ट्रोलिंग का शिकार नहीं बनना पड़ा।