आधी रात उर्फी जावेद के घर अनजान लोगों की एंट्री! एक्ट्रेस का डरावना खुलासा

KNEWS DESK – फैशन क्वीन के नाम से मशहूर उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका बोल्ड फैशन नहीं बल्कि उनके साथ हुई एक बेहद डरावनी घटना है. उर्फी ने हाल ही में खुलासा किया है कि आधी रात उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश की गई, जिससे वह बुरी तरह डर गई हैं और अब भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

आधी रात डोरबेल ने बढ़ाई दहशत

उर्फी जावेद ने इस खौफनाक अनुभव के बारे में सोशल मीडिया के साथ-साथ ई-टाइम्स से बातचीत में भी खुलकर बात की. एक्ट्रेस के मुताबिक, 22 दिसंबर की रात करीब 3:30 बजे उनके घर की डोरबेल लगातार बजने लगी. करीब 10 मिनट तक बेल बजती रही, जिससे वह घबरा गईं. बाद में उन्हें पता चला कि दरवाजे के बाहर एक नहीं बल्कि दो अनजान लोग खड़े थे.

उर्फी ने बताया कि जब उन्होंने बाहर झांककर देखा तो एक शख्स सीधे उनसे दरवाजा खोलने के लिए कह रहा था और घर के अंदर आने की जिद कर रहा था. वहीं दूसरा शख्स चुपचाप घर के एक कोने में खड़ा था. उर्फी ने जब उन्हें वहां से जाने को कहा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया.

https://www.instagram.com/p/DQ3WwIoEucN/

पुलिस बुलाने पर भी नहीं सुधरे

स्थिति बिगड़ती देख उर्फी जावेद ने पुलिस को कॉल किया. हालांकि पुलिस के पहुंचने तक भी दोनों अनजान शख्स बदतमीजी करते रहे. उर्फी के मुताबिक, वे लगातार रूड भाषा में बात कर रहे थे और “निकल, निकल” जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस के आने के बाद ही दोनों वहां से भागे.

अकेली लड़की के लिए बेहद डरावना अनुभव

इस घटना को याद करते हुए उर्फी ने कहा कि रात के 3 बजे किसी लड़की के घर के बाहर अजनबियों का खड़ा होना और दरवाजा खोलने का दबाव बनाना किसी भी महिला के लिए बेहद डरावना हो सकता है, खासकर तब जब वह अकेली रहती हो. उन्होंने इसे अपनी जिंदगी के सबसे भयावह अनुभवों में से एक बताया.

उर्फी जावेद ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. उन्होंने कहा कि वह जानना चाहती हैं कि उन लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी. इस घटना के सामने आने के बाद फैंस भी उर्फी की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं और जल्द सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *