KNEWS DESK- एक्टर तुषार कपूर इन दिनों अपनी न्यू सीरीज दस जून की रात-चैप्टर वन को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं| वारिस फेम तबरेज खान की डायरेक्शन वाली रोमांटिक कॉमेडी की रविवार से जियोसिनेमा पर स्ट्रीमिंग शुरू हो गई| वहीं अब एक्टर का कहना है कि सुपरहिट कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी गोलमाल में उनका लोकप्रिय किरदार लकी उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है, जो उनके साथ हर जगह जाता है|
तुषार कपूर ने एक इंटरव्यू में फिल्म गोलमाल में लकी का रोल प्ले करने पर कहा कि ये किरदार उनकी वजह से कामयाब हुआ| ये मेरी वजह से नहीं, बल्कि पूरी टीम की कड़ी मेहनत की वजह से कामयाब हुआ| उन्होंने कहा कि लकी भले ही उनका सौभाग्यशाली किरदार हो, लेकिन इस किरदार का दस जून की रात-चैप्टर वन की कहानी से कोई संबंध नहीं है।
एक्टर ने अपनी सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा- जॉनर के कारण नहीं| मुझे कहानी पसंद है| प्रोड्यूसर का विजन था, वे इसे एक एंटरटेनमेंट और मसाला शो बनाना चाहते थे| ‘पनौती’ का किरदार मेरे लिए बहुत अनूठा था| मैंने पहले कभी ये किरदार नहीं निभाया| सीरीज की कहानी दिलचस्प और मनोरंजक थी| मुझे लगता है कि इसमें एक मसाला एंटरटेनर का वो खास हिंदी फिल्म व्याकरण है, जो आपको मनमोहन देसाई शैली के सिनेमा या प्रकाश मेहरा शैली के सिनेमा की याद दिलाता है, जो आज के समय में खो गया है| ये ओटीटी पर बहुत अनूठा है| आप जानते हैं हर कोई क्राइम ड्रामा, थ्रिलर और डार्क बनने की कोशिश कर रहा है|