KNEWS DESK – रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है| फिल्म को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं| फिल्म के कलेक्शन के बीच रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के बीच फिल्माया गया इंटिमेट सीन भी काफी चर्चा में है| दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है| वहीं रणबीर के साथ सात तृप्ति डिमरी के काम की भी जमकर तारीफ हो रही है|
इंटीमेट सीन कर छाईं तृप्ति डिमरी
वहीं अब एनिमल एरक्ट्रेस ने रणबीर कपूर के साथ करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है| हाल ही में FM कैनेडा से बीतचीत के दौरान तृप्ति रणबीर के बारे में कहती हैं कि वह काफी टैलेंटेड हैं| हर कोई इतना टैलेंटेड नहीं होता है| उनके पास ये खास तोहफा है| रणबीर अपने काम के साथ भी बहुत ईमानदार हैं| मुझे उनकी फिल्म बर्फी भी बहुत पसंद आई|
https://www.instagram.com/p/C0eh08wJEB7/
एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आगे भी रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहेंगी? तो इसके जवाब में तृप्ति ने कहा कि ‘ऐसी कौन सी एक्ट्रेस होंगी जो रणबीर कपूर के साथ काम करना और उनसे सीखना नहीं चाहेंगी| मुझे मजा आ रहा है जिस तरह से लोग पर्दे पर हम दोनों की केमिस्ट्री को प्यार दे रहे हैं| मैं उम्मीद करती हूं कि आगे भी मैं उनके साथ काम और फिल्में करूं|’
https://www.instagram.com/p/C0T_c9nJuGQ/
तृप्ति डिमरी के पास लगी प्रोजेक्ट्स की लाइन
फिल्म में तृप्ति जोया का किरदार निभा कर छा गई हैं| फिल्म में तृप्ति डिमरी का भले ही छोटा रोल हो, लेकिन उतनी ही देर में उन्होंने रणबीर संग बोल्ड सीन्स देकर सारी लाइफलाइट लूट ली है| वहीं एनिमल के सुपरहिट होने के बाद अब तृप्ति डिमरी के पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई है| फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टॉलीवुड इंडस्ट्री से उन्हें कई बड़े बड़े ऑफर्स मिल रहे हैं|