पटियाला में दिलजीत दोसांझ की फिल्म की शूटिंग में हंगामा, पुलिस ने संभाला मामला

KNEWS DESK – फिल्म स्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों पंजाब के पटियाला में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी की थी और अब वह निर्देशक इम्तियाज अली के साथ अपनी अगली परियोजना में व्यस्त हैं। लेकिन मंगलवार सुबह (9 दिसंबर) किला चौक क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग उस समय विवाद में बदल गई जब भीड़ अचानक उग्र हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

उर्दू बोर्ड लगे देख भड़के दुकानदार, सेटअप को लेकर नाराज़गी

इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का एक अहम सीन किला चौक में शूट किया जा रहा था। सेट तैयार करने के लिए प्रोडक्शन टीम ने आसपास की दुकानों के बाहर उर्दू भाषा में बोर्ड लगा दिए थे और इलाके के कुछ हिस्सों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।

लेकिन जब स्थानीय दुकानदार सुबह अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।
यहीं से मामला बिगड़ना शुरू हुआ।

कुछ ही मिनटों में बढ़ा विवाद, जमा हुई भीड़

दुकानदारों और शूटिंग यूनिट के बीच कहासुनी हुई, जो थोड़ी ही देर में गरमा गई। लोगों के जमा होने के साथ ही स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। दुकानदार रास्ते बंद होने और दुकानें न खोल पाने से नाराज़ थे| कुछ लोगों ने फिल्म यूनिट के व्यवहार पर भी आपत्ति जताई| भीड़ बढ़ने के साथ हल्का हंगामा शुरू हो गया और माहौल अफरा-तफरी में बदल गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया शांति

तनाव बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। विवाद थमने के बाद फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हो सकी।

किला चौक और आस-पास का इलाका शूटिंग के लिए अक्सर इस्तेमाल होता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब शूटिंग की वजह से बहस या भीड़ का तनाव बढ़ा हो। दिलजीत की पिछली फिल्म सूरमा की शूटिंग के दौरान भी इसी तरह का हंगामा हुआ था, जब राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *