KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई डांस नंबर नहीं बल्कि एक गंभीर सामाजिक मुद्दा है। हाल ही में रिलीज़ हुआ उनका नया गाना ‘चार लोग’ सोशल मीडिया पर तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
इससे पहले टोनी कक्कड़ को अपने गाने ‘कैंडी शॉप लॉलीपॉप’ को लेकर जमकर ट्रोल किया गया था। खासतौर पर इस गाने में उनकी बहन और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के डांस स्टेप्स को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हुई थी। हालांकि, अब टोनी कक्कड़ ने अपने नए गाने के जरिए आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
‘चार लोग’ में असली मुद्दों पर बात
‘चार लोग’ गाने में टोनी कक्कड़ उन लोगों पर सवाल उठाते नज़र आते हैं, जो सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट के लिए तो हमेशा एक्टिव रहते हैं, लेकिन समाज में हो रही गंभीर घटनाओं पर चुप्पी साध लेते हैं। गाने में उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा का भी ज़िक्र किया है।
खास बात यह है कि टोनी ने गाने में दीपू चंद्रा दास की मॉब लिंचिंग में हुई मौत का उल्लेख करते हुए जिम्मेदार लोगों से सवाल पूछे हैं। लिरिक्स के जरिए वह धर्म के नाम पर होने वाली हिंसा पर तीखा प्रहार करते दिखाई देते हैं।
गाने के बोल बने चर्चा का कारण
गाने के बोलों में टोनी कक्कड़ कहते हैं कि किसी भी धर्म या जाति के नाम पर हिंसा को सही नहीं ठहराया जा सकता। वह यह भी कहते हैं कि ऊपरवाला सब देख रहा है और दुनिया में हो रही इन घटनाओं से खुद भी दुखी है। यही संवेदनशील और सच्चे बोल लोगों के दिल को छू रहे हैं। टोनी कक्कड़ ने ‘चार लोग’ के जरिए अपने पुराने गाने ‘लॉलीपॉप’ को लेकर हुई ट्रोलिंग पर भी खुलकर बात की है। उन्होंने साफ कहा है कि अश्लीलता या ट्रोलिंग पर बहस करने से बेहतर है कि हम किसी की जान जाने जैसे मुद्दों पर आवाज़ उठाएं।
यूजर्स ने की जमकर तारीफ
टोनी कक्कड़ ने ‘चार लोग’ को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जहां गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यूजर्स उनके बदले हुए अंदाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आज से आपके लिए रिस्पेक्ट और बढ़ गई।” वहीं दूसरे ने कहा, “क्या शानदार बोल हैं, दिल को छू गए।” कई फैंस इसे टोनी कक्कड़ की शानदार वापसी बता रहे हैं।