KNEWS DESK – दिग्गज गायकों में शुमार कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ़ केके की आज डेथ एनिवर्सरी है| सिंगर भले ही दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके गाने आज भी फैन्स की जुबान में जिंदा हैं| केके गानों को बड़े शिद्दत से गाया करते थे साथ ही उनका गानों के लिए समर्पण भी कमाल का था|
केके की डेथ एनिवर्सरी
कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ़ केके के गाने फैन्स को खूब पसंद आते हैं| सिंगर ने तड़प तड़प के इस दिल में आह से लेकर दिल इबादत को आवाज देने वाले केके ने सिर्फ हिंदी नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में गाना गा चुके थे।
केके एक शानदार सिंगर थे जो भी कोई उनके साथ काम करता था वो खुद को उनकी तारीफ करते से रोक नहीं पाता था| केके ने एआर रहमान के साथ जिंगल गाये हैं| फिर उन्होंने साउथ सिनेमा के गाने गए| बॉलीवुड में केके को पहला गाने का मौका संजय लीला बंसाली ने दिया|
भंसाली ने दिया पहला मौका
केके ने बॉलीवुड में अपना करियर ऐश्वर्या राय और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने तड़प तड़प के इस दिल से गाकर शुरू किया था| केक का पहला गाना ही बॉलीवुड में छा गया| सिंगर की आवाज का जादू ऐसा चला कि निर्माता- निर्देशक उनको अपनी फिल्म में गाना गंवाने के लिए बेताब हो गए थे| केके ने अपने पहले गाने से ही खूब सुर्खियाँ बटोरी थी और संजय के भी फेवरेट बन गए थे|