KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ का टीज़र 11 अगस्त को रिलीज़ हुआ और रिलीज़ के कुछ ही घंटों में यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। करीब 1 मिनट 49 सेकंड के इस टीज़र में भरपूर एक्शन, मारधाड़ और रॉ वायलेंस दिखाया गया है। लेकिन दर्शकों की नजरें जिस बात पर अटक गईं, वह है—टीज़र में ‘एनिमल’ जैसी झलक।
टीज़र में ‘एनिमल’ के सीन की गूंज
टीज़र की शुरुआत होती है टाइगर श्रॉफ के एक सीन से, जिसमें वह छत की दीवार पर लेटे हैं। दर्शकों को यह तुरंत रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का वो सीन याद दिला देता है, जिसमें रणबीर खून से लथपथ गोलियों के बीच लेटे दिखते हैं। इसके बाद संजय दत्त की एंट्री होती है, जिनकी आंखों में आंसू और हाथों में खून है। उनका व्हाइट कोट-पैंट वाला खूंखार अंदाज भी लोगों को ‘एनिमल’ के बॉबी देओल की याद दिला रहा है।
टीज़र के कई हिस्सों में मास्क पहने गुंडों की एंट्री, स्लो-मोशन फाइट सीन और खून से लथपथ एक्शन सीक्वेंस—सब कुछ ऐसा है, जैसा दर्शकों ने पहले ‘एनिमल’ में देखा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 सीन ऐसे हैं जो हूबहू ‘एनिमल’ के विजुअल्स से मेल खाते हैं।
https://x.com/HeyyRahuul/status/1954827672896593943
कॉपी की चर्चा क्यों बढ़ी?
- कैमरा एंगल्स: कई शॉट्स में कैमरा पोज़िशन और मूवमेंट ‘एनिमल’ की कॉपी लगते हैं।
- कॉस्ट्यूम और सेटअप: सूट-बूट में विलेन, बैक-शॉट में हीरो का अकेला खड़ा होना, हथियारों का डिज़ाइन—सब मिलता-जुलता।
- एक्शन टोन: ग्रे-टोन लाइटिंग और वायलेंट विजुअल्स का इस्तेमाल भी ‘एनिमल’ से मिलता है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स इसे ‘एनिमल की सस्ती कॉपी’ कह रहे हैं, तो कुछ इसे ‘एनिमल-इंस्पायर्ड एक्शन फिल्म’ बता रहे हैं। हालांकि, कुछ फैंस का मानना है कि टीज़र छोटा है, इसलिए जल्दबाजी में निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए और पूरी फिल्म का इंतज़ार करना चाहिए।