टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन से है भरपूर

KNEWS DESK – टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। 3 मिनट 41 सेकंड का यह ट्रेलर फैंस को जबरदस्त एक्शन, खून-खराबे और डायलॉगबाजी से भरपूर झलक दिखाता है। लेकिन साथ ही इसमें एक कंफ्यूजिंग लव स्टोरी भी नजर आती है, जिसने दर्शकों को सोच में डाल दिया है।

‘एनिमल’ और ‘मार्को’ की झलक

ट्रेलर को देखकर कई दर्शकों को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और मलयालम फिल्म ‘मार्को’ की याद आ गई। फिल्म में हर किरदार का खूंखार अवतार नजर आ रहा है। टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी दमदार किरदारों में दिख रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DN98DJrkkJh/

निर्देशक ए हर्ष ने फिल्म में एक्शन को एक अलग ही लेवल पर ले जाने की कोशिश की है। ‘बागी 4’ में हथियार, ब्लास्ट और हाई-ऑक्टेन स्टंट्स की भरमार है, जो पहली नजर में रियल कम और ओवर-द-टॉप ज्यादा लगते हैं। लेकिन टाइगर और संजय दत्त का एक्शन अवतार देखने लायक है।

कहानी में ट्विस्ट

ट्रेलर के हिसाब से कहानी एक आशिक की तलाश पर टिकी है। टाइगर अपनी प्रेमिका की खोज में कई लोगों की जान लेता नजर आता है। लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब दिखाया जाता है कि जिस लड़की की वह तलाश कर रहा है, शायद वह असल में है ही नहीं। यह हैलुसिनेशन है या धोखा—यही फिल्म का सबसे बड़ा सस्पेंस है। यह प्लॉट कहीं न कहीं आमिर खान की ‘गजनी’ की याद दिलाता है।

‘बागी’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2016 में हुई थी, जिसमें टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं। उसके बाद यह सीरीज़ लगातार एक्शन-ड्रामा के लिए मशहूर रही। अब ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

दर्शकों की मिली-जुली राय

ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की राय बंटी हुई है। कुछ फैंस इसे “नेक्स्ट लेवल एक्शन पैकेज” कह रहे हैं, तो कुछ को यह ज्यादा ही ओवरड्रामेटिक और कंफ्यूजिंग लग रहा है। अब असल कहानी और फिल्म का असर थिएटर में देखने के बाद ही पता चलेगा।