टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ नहीं तोड़ पाई पहले पार्ट्स का रिकॉर्ड, जानें ओपनिंग डे कलेक्शन

KNEWS DESK – टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था और ओपनिंग डे पर फिल्म ने अच्छी कमाई भी की। हालांकि उम्मीदों के बावजूद यह फिल्म अपने पिछले दो पार्ट्स के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है।

ओपनिंग डे पर कितनी कमाई?

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने रिलीज के पहले दिन लगभग 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी औसतन 28.32% रही। सुबह के शो: 22.16%, दोपहर के शो: 26.37%, शाम के शो: 27.51%और रात के शो: 37.23% हुआ है|

इस आंकड़े को देखते हुए कहा जा सकता है कि दर्शकों ने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया, लेकिन यह शुरुआत ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ के मुकाबले कमज़ोर रही।

पहले पार्ट्स से तुलना

‘बागी 2’ ने ओपनिंग डे पर 25.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘बागी 3’ ने 17.5 करोड़ रुपये बटोरे थे। वहीं, ‘बागी 1’ की ओपनिंग 11.85 करोड़ रुपये रही थी। इस हिसाब से ‘बागी 4’ पहले पार्ट से तो आगे है, लेकिन दूसरे और तीसरे पार्ट से काफी पीछे रह गई है। हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है।

स्टार कास्ट और परफॉर्मेंस

‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ सोनम बाजवा, हरनाज संधू और संजय दत्त अहम किरदार निभा रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, सुदेश लहरी, महेश ठाकुर और निखत खान भी नज़र आ रहे हैं।

फिल्म में टाइगर के साथ हरनाज और सोनम दोनों ही दमदार एक्शन सीन्स करती दिखाई देती हैं, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, टाइगर और हरनाज की जोड़ी पर भी फैंस का प्यार बरस रहा है।