KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। बेहतरीन एक्शन, दमदार स्टंट्स और फिटनेस इन तीन USP की बदौलत टाइगर आज युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं। हालांकि, साल 2025 उनके लिए उम्मीद के मुताबिक साबित नहीं हुआ। उनकी सबसे सफल फ्रेंचाइजी ‘बागी’ के चौथे पार्ट बागी 4 ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया। करीब 80 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सिर्फ 65-67 करोड़ की कमाई कर पाई और फ्रेंचाइजी की सबसे कमज़ोर फिल्म बन गई।

लेकिन टाइगर श्रॉफ ने इस असफलता के बावजूद अपने पसंदीदा जॉनर ‘एक्शन’ को छोड़ने से साफ मना कर दिया है। बल्कि अब वे एक नया और दिलचस्प कदम उठाने जा रहे हैं।
कॉमेडी डायरेक्टर मिलाप जावेरी के साथ एक्शन फिल्म!
टाइगर श्रॉफ जल्द ही डायरेक्टर मिलाप जावेरी के साथ एक एक्शन फिल्म में नजर आ सकते हैं। ये वही मिलाप जावेरी हैं जिन्होंने मस्ती जैसी सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी बनाई थी। हालांकि ‘मस्ती 4’ को विशेष प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन इस सीरीज के पहले तीन पार्ट दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे।
अब दिलचस्प बात यह है कि मिलाप जावेरी पहली बार किसी बड़े एक्शन-ओरिएंटेड प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करने की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार, टाइगर श्रॉफ और मिलाप जावेरी के बीच बातचीत जारी है, और टाइगर को फिल्म का सबजेक्ट काफी पसंद आया है। फिल्म की कहानी पर काम शुरुआती चरण में है और यदि सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो 2026 के पहले क्वार्टर में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है।
यह फिल्म एक्शन जॉनर में कॉमेडी डायरेक्टर की एंट्री और टाइगर के लिए एक नई दिशा का संकेत दे सकती है।
लगातार फ्लॉप्स से जूझ रहे टाइगर
पिछले कुछ समय में टाइगर की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं| बड़े मियां छोटे मियां – उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी| गणपत – दिग्गज स्टारकास्ट के बावजूद फीकी रही| बागी 4 – फ्रेंचाइजी की सबसे कमजोर फिल्म बनी| इन लगातार झटकों के बाद टाइगर के लिए यह नया कोलाबोरेशन बेहद अहम साबित हो सकता है।