बागी 4 से टाइगर श्रॉफ ने की धाकड़ वापसी, संजय दत्त की दमदार विलेनगिरी ने जीता दर्शकों का दिल

KNEWS DESK – 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बागी 4 ने आते ही फैन्स के बीच जोरदार क्रेज़ बना दिया है. लंबे इंतजार के बाद टाइगर श्रॉफ अपनी सोलो फिल्म लेकर लौटे हैं और दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया है. बागी फ्रेंचाइजी के पिछले तीनों पार्ट्स हिट रहे हैं और अब चौथे भाग से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं. शुरुआती रिव्यू देखकर लगता है कि टाइगर और संजय दत्त की यह फिल्म उन उम्मीदों पर खरी उतर रही है.

सीटियां बजवा ले गई टाइगर की एंट्री

सोशल मीडिया पर फिल्म देखने वाले यूजर्स लगातार अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं. कई दर्शकों ने लिखा है कि फिल्म की शुरुआत धमाकेदार है. खासकर टाइगर श्रॉफ की एंट्री और उनके एक्शन सीक्वेंस देखकर थिएटर में सीटियां और तालियां गूंज उठीं. गानों को लेकर भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. एक यूजर ने लिखा, “टाइगर का इंट्रोडक्शन इलेक्ट्रिफाइंग है…एक्शन सीन रोंगटे खड़े कर देते हैं…ये एक मास एंटरटेनर फिल्म है.”

https://x.com/NitranjanR/status/1963822881290481792

फिल्म में टाइगर एक बार फिर रॉनी के किरदार में हैं, लेकिन इस बार दर्शक उनके अभिनय में नयापन देख रहे हैं. कई फैन्स का कहना है कि टाइगर ने एक्टर के तौर पर ग्रोथ दिखाई है. खासकर इमोशनल सीन में उनका परफॉर्मेंस बेहतर और असरदार लगा.

विलेन बनकर छा गए संजय दत्त

दूसरी ओर, फिल्म के सबसे बड़े सरप्राइज पैकेज साबित हुए हैं संजय दत्त. खतरनाक विलेन के रूप में उनकी एंट्री ने ही रोमांच बढ़ा दिया. फैन्स उनके अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “संजय दत्त खलनायक ही नहीं, बल्कि इंसानियत और दर्द का अहसास भी एक साथ जीने पर मजबूर कर देते हैं. उनका किरदार फिल्म को और ऊंचाई देता है.”

क्या बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर कर पाएगी धमाका?

बागी 4 को लेकर शुरुआती रिस्पॉन्स पॉजिटिव है. दर्शकों ने इसे एक्शन और इमोशन का बढ़िया मिक्स बताया है. टाइगर की पावरफुल वापसी और संजय दत्त की दमदार विलेनगिरी के चलते फिल्म को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं. अब देखना होगा कि क्या बागी 4 अपने पिछले पार्ट्स की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दर्ज कर पाती है.