केएल राहुल, अथिया शेट्टी और अरशद वारसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, एडवर्टाइजमेंट फर्म के 3 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

KNEWS DESK – मुंबई में एक बड़े सेलिब्रिटी एडवर्टाइजमेंट फ्रॉड का खुलासा हुआ है, जिसमें क्रिकेटर केएल राहुल, अथिया शेट्टी और बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी के नाम का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई। मशहूर हस्तियों के नाम पर फर्जी प्रोजेक्ट दिखाकर एक एडवर्टाइजमेंट एजेंसी से 1.41 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में कंपनी के ही तीन कर्मचारियों पर केस दर्ज किया गया है।

सितारों के नाम पर फर्जी इनवॉइस और ई-मेल से की गई ठगी

एफआईआर के मुताबिक, यह मामला मुंबई के अंधेरी स्थित एक एडवर्टाइजमेंट मीडिया फर्म से जुड़ा है। आरोप है कि एजेंसी के तीन कर्मचारियों ने सेलिब्रिटीज के नाम पर जाली इनवॉइस, फर्जी सिग्नेचर और नकली ई-मेल आईडी तैयार कर कंपनी से पैसे निकलवाए। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अभिनेत्री अथिया शेट्टी और उनके पति केएल राहुल के नाम पर फर्जी इनवॉइस बनाए, जबकि अभिनेता अरशद वारसी के नाम से एक नकली ई-मेल आईडी बनाकर काल्पनिक प्रोजेक्ट्स दिखाए गए।

इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनकी पहचान ऋषभ सुरेखा, यश नागरकोटी और आशय शास्त्री के रूप में हुई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच जारी है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ऐसे हुआ करोड़ों के फर्जीवाड़े का खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया है कि ऋषभ सुरेखा ने जुलाई 2023 में कंपनी को सीनियर मैनेजर (क्लाइंट सर्विस – इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग) के तौर पर जॉइन किया था। उनकी जिम्मेदारी ब्रांड्स और इन्फ्लुएंसर्स के बीच तालमेल बनाना, प्रोजेक्ट्स की निगरानी करना और फाइनेंस डिपार्टमेंट व कंपनी के सीईओ को प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी देना था।

कंपनी जॉइन करने के कुछ समय बाद ही सुरेखा ने अपनी मां के इलाज का हवाला देते हुए 15 लाख रुपये का ब्याज-मुक्त एडवांस लिया। इसके बाद अगस्त 2024 में, आरोप है कि उन्होंने आशय शास्त्री की मदद से अभिनेत्री दीया मिर्जा से जुड़े हैवल्स विज्ञापन प्रोजेक्ट को लेकर फर्जीवाड़ा किया। एफआईआर के मुताबिक, सुरेखा ने कंपनी को बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए प्रोडक्शन हाउस को 31 लाख रुपये देने हैं, जबकि दूसरी ओर प्रोडक्शन हाउस के सीईओ यश नागरकोटी को बताया गया कि प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 62 लाख रुपये है। इस दोहरी जानकारी के चलते कंपनी को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा।

निजी खाते में ट्रांसफर हुए लाखों रुपये

जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर जानी-मानी कंपनियों के नाम पर जाली बिल बनाए। इनमें से 52 लाख रुपये से ज्यादा की रकम सीधे ऋषभ सुरेखा के निजी बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। इसके अलावा, आरोप है कि सुरेखा ने कंपनी की आधिकारिक ई-मेल आईडी का गलत इस्तेमाल करते हुए टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियों और क्लाइंट्स से संपर्क किया और खुद को अधिकृत प्रतिनिधि के तौर पर पेश किया। उन पर अथिया शेट्टी के फर्जी हस्ताक्षर करने और अरशद वारसी के नाम से नकली ई-मेल आईडी बनाकर काल्पनिक प्रोजेक्ट्स के जरिए पैसे हड़पने का भी आरोप है।

पुलिस कर रही है वित्तीय लेन-देन की जांच

इस मामले की शिकायत 28 वर्षीय जेनी एंथोनी ने दर्ज कराई है, जो उसी एडवर्टाइजमेंट कंपनी में कार्यरत हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *