इंटीमेट सीन पर तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स का ऐसा था रिएक्शन, बोले- ‘तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था…’

KNEWS DESK – फिल्म एनिमल में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी काफी चर्चा में आ गईं| फैन्स रणबीर और तृप्ति की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे है| इस फिल्म में तृप्ति ने एक्टर रणबीर कपूर के साथ काफी इंटीमेट सीन किए हैं| इसके बाद से ही उनके बोल्ड सीन ने सबका ध्यान उनकी तरफ खींचा है| वहीं तृप्ति के पैरेंट्स ने सीन्स को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया है|

Animal: Tripti Dimri Shares Parents' Reaction to Intimate Scenes, Says 'They Said You Shouldn't...' - News18

तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स का रिएक्शन

अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि इन इंटीमेट सीन को देखकर उनके खुद के पैरेंट्स का क्या रिएक्शन था. तृप्ति ने कहा, ‘मेरे माता-पिता थोड़ा हैरान हो गए. इंटिमेट सीन को देखने के बाद उन्होंने कहा ‘हमने कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं देखा और आपने ये कर दिखाया’, उन्हें उस सीन को देखने के बाद थोड़ा नॉर्मल होने में टाइम लगा|

‘तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था…’

तृप्ति ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता ने तो ऐसे रिएक्ट किया था जैसे, तुम्हें वो नहीं करना चाहिए था, लेकिन ठीक है| हम बस एक माता-पिता के तौर पर ऐसा महसूस कर रहे हैं| एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैंने उनसे कहा कि मैं कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं| ये मेरा काम है और जब तक मैं सेफ हूं, मुझे इसमें कोई समस्या नहीं दिखती| मैं एक अभिनेत्री हूं और जो किरदार मैं निभाती हूं, उसके लिए मुझे ईमानदार रहना होता है और मैंने वही किया|

यह भी पढ़ें – कपिल शर्मा संग कैंसर से लड़ रहे बच्चों से मिलने पहुंचीं आलिया भट्ट, देखें ये वीडियो

About Post Author