KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई चेहरे वायरल होते रहते हैं, जो किसी न किसी मशहूर हस्ती से मिलते-जुलते हैं। कभी कोई आलिया भट्ट की हमशक्ल बनकर सुर्खियां बटोरता है, तो कभी अजय देवगन और करिश्मा कपूर के डुप्लिकेट नजर आते हैं। इस बार क्रिकेट जगत के सुपरस्टार विराट कोहली के एक हमशक्ल की तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है, जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए।
तुर्की के मशहूर एक्टर कैविट सेटिन गनर की तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उन्हें देखकर फैंस का कहना है कि उनकी शक्ल भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से काफी हद तक मिलती है। नेटिज़न्स ने उनके स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि विराट कोहली ने क्रिकेट छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
सोमवार को एक रेडिट यूजर ने तुर्की सीरीज ‘डिरिलिस: एर्तुगरुल’ से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें कैविट सेटिन गनर नजर आ रहे हैं। उनके फेस कट और दाढ़ी के स्टाइल को देखकर लोगों को विराट कोहली की याद आ गई। इसके बाद यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई।
फैंस के मजेदार रिएक्शन
सोशल मीडिया पर कई मजेदार कमेंट्स सामने आए। एक यूजर ने लिखा, “अनुष्का शर्मा के पति का टीवी डेब्यू!” तो वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “अनुष्का उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगी, जैसे ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में हुआ था।” कुछ यूजर्स ने कैविट सेटिन गनर को ‘तुर्की का विराट कोहली’ कहना शुरू कर दिया।
कौन हैं कैविट सेटिन गनर?
कैविट सेटिन गनर तुर्की के जाने-माने एक्टर हैं और उन्होंने कई लोकप्रिय शोज़ में काम किया है। वह ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज ‘डिरिलिस: एर्तुगरुल’ का हिस्सा रह चुके हैं, जिसे मेहमत बोजडैग ने डायरेक्ट किया था। इस शो में उनके साथ मशहूर एक्टर एंगिन अल्तान दुज्याटन भी नजर आए थे।