बॉलीवुड का मज़ाक उड़ाने वाला ये प्रोड्यूसर हुआ जवान का फैन, लिखा-फुल ऑन मसाला मूवी

KNEWS DESK – बॉलीवुड किंग खान की फिल्म जवान आज रिलीज हो गई है| फिल्म ने पहले दिन कमाल कर दिया है| फैन्स को फिल्म काफी पसंद आ रही है| साथ ही साथ बॉलीवुड का मज़ाक उड़ाने वाले प्रोड्यूसर को फिल्म खूब पसंद आई है और उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म की काफी तारीफ भी की है|

किंग खान की फिल्म जवान

शाहरुख ख़ान का जादू एक बार फिर थिएटर  पर चलता नजर आ रहा है| ‘पठान’ के बाद किंग खान की अगली फिल्म ‘जवान’ थिएटर्स में तहलका मचाने के लिए आ गई है| आज यानी 7 सितंबर को रिलीज़ हुई ‘जवान’ के रिव्यू काफी अच्छे मिल रहे हैं|
सोशल मीडिया पर थिएटर्स की कुछ वीडियो वायरल हो रही हैं जिनमें फैंस फिल्म के डायलॉग्स पर सीटी बजाते और म्यूज़िक पर डांस करते नज़र आ रहे हैं| इसी बीच जवान की तारीफ उस सेल्फ क्लेम क्रिटिक ने की है जो अक्सर हर मूवी की बुराई ही करता है और सेलेब्स का मज़ाक उड़ाता है| वैसे तो आप समझ ही गए होंगे, हम बात कर रहे हैं कमाल आर खान यानी केआरके की|

केआरके ने किया ट्विट 

आश्चर्य की बात है कि केआरके अक्सर बॉलीवुड स्टार्स का मज़ाक बनाते और उनकी फिल्मों को ट्रोल करते नजर आते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ‘जवान’ की जमकर तारीफ की है और इसे शानदार फिल्म बताया है| कमाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो ट्वीट किए हैं पहले ट्वीट में उन्होंने ये जानकारी दी कि वो ‘जवान’ देख रहे हैं और दूसरे ट्वीट में उन्होंने इंटरवेल तक फिल्म कैसी है इसकी जानकारी दी है|
अपने ट्वीट में केआरके ने बताया, ‘इंटरवेल हो चुका है और अभी तक जवान शानदार फिल्म है| शानदार एक्शन, शानदार एक्टिंग, शानदार स्टोरी और शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक| ये फुल एंटरटेनमेंट है| उम्मीद है एटली सेकेंड हाफ में भी इस जादू को बरकरार रखेंगे|’

पूरी फिल्म देखने के बाद केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ”सिस्टम और करप्शन पर सीधा अटैक है जवान| शाहरुख ने दोनों किरदार निभाते हुए जबरदस्त एक्टिंग की है| दीपिका पादुकोण और नयनतारा ने भी अपने किरदार शानदार तरीके से निभाए हैं| संजय दत्त एक अच्छा सरप्राइज हैं और विलेन के तौर पर विजय सेतुपति भी इप्रेसिव लगे हैं| फिल्म फुल ऑन मसाला है|’

‘जवान’ को लेकर केआरके बहुत दिनों से लगातार ट्वीटर कर रहे हैं कभी ये ‘जवान’ को ‘गदर 2’ से कम्पेयर कर रहे हैं तो कभी इसकी एडवांस बुकिंग की जानकारी दे रहे हैं|

 

About Post Author