कॉलेज के दिनों में मीरा राजपूत को इस शख्स ने गिफ्ट की थी महाभारत, जानें कौन हैं वो ‘स्पेशल वन

KNEWS DESK – बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और क्यूट कपल्स में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का नाम जरूर लिया जाता है। भले ही मीरा बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में मीरा ने एक खास उपहार के बारे में बताया, जो उनके ‘स्पेशल वन’ ने उन्हें दिया था। यह स्पेशल वन कोई और नहीं, बल्कि उनके पिता विक्रमादित्य राजपूत हैं, जिन्होंने उन्हें महाभारत की एक अनमोल किताब गिफ्ट की थी।

मीरा राजपूत को कॉलेज के दिनों में गिफ्ट की 'महाभारत'

मीरा राजपूत का सोशल मीडिया प्रेम

मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी लाइफ की झलकियां अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में अपनी बुकशेल्फ की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इनमें उन्होंने अपनी कुकबुक्स, कॉफी टेबल बुक्स, और एक सचित्र महाभारत की झलक दिखाई। उन्होंने बताया कि यह महाभारत की किताब उनके पिता ने उन्हें कॉलेज के दिनों में गिफ्ट की थी, जब वह एक रिसर्च पेपर तैयार कर रही थीं।

20 साल पुरानी किताबों की खास यादें

मीरा ने अपनी बुकशेल्फ को दिखाते हुए बताया कि कुछ किताबें उनके पास 20 साल पुरानी हैं, जिन्हें वह शादी के बाद दिल्ली से अपने घर लेकर आई थीं। उन्होंने इन किताबों को सिर्फ पढ़ने के लिए ही नहीं, बल्कि राइजर के रूप में भी इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने पिता के साथ ‘वर्ल्ड बुक फेयर’ की यादें भी साझा कीं, जहां उन्होंने कई कॉफी टेबल बुक्स खरीदी थीं, जिन्हें मीरा आज भी संभाल कर रखती हैं।

fallback

शाहिद और मीरा की प्रेम कहानी

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी एक अरेंज मैरिज थी। दोनों ने 7 जुलाई 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की। शाहिद और मीरा की उम्र में 13 साल का अंतर है, जहां शादी के समय मीरा 21 साल की थीं और शाहिद 34 साल के। इस प्यारे कपल के दो बच्चे हैं- बेटी मीशा और बेटा जैन, जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के साथ प्यारे पलों की झलक देते हैं।

पारिवारिक बंधन और किताबों का प्यार

मीरा राजपूत के लिए किताबें सिर्फ पढ़ने का साधन नहीं, बल्कि उनके जीवन के खास पलों की यादें भी हैं। उनके पिता द्वारा गिफ्ट की गई महाभारत की किताब उनके और उनके परिवार के बीच के गहरे बंधन का प्रतीक है। शाहिद और मीरा की कहानी न सिर्फ उनके प्यार की, बल्कि पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की भी है, जो उन्हें बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक बनाती है।

About Post Author