‘ये बहुत शर्मनाक है’… खुद के बॉडीगार्ड से दो बार हैरेसमेंट का सामना कर चुकी हैं अविका गौर, एक्ट्रेस ने किया खुलसा

KNEWS DESK – बालिका वधू में छोटी आनंदी बनकर मशहूर हुईं अविका गौर ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है वो दीपिका कक्कड़ के साथ ससुराल सिमर का में भी नजर आ चुकी हैं| एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई गलत हरकत के बारे में बताया है| एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें एक नहीं दो-दो बार हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा जिसका उन पर गहरा प्रभाव पड़ा| और सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि ये एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने किया|

बालिका वधु' अभिनेत्री अविका गौर को 'रोडीज' के एक्स-कंटेस्टेंट में मिला  सच्चा प्यार, शेयर की तस्वीरें

 

अविका गौर संग हुई छेड़छाड़

एक इंटरव्यू में अविका गौर ने बताया कि कजाकिस्तान में उनके साथ कई बार ऐसा हुआ है, वो भी उनके खुद के बॉडीगार्ड ने ऐसा किया है| एक्ट्रेस ने कहा कि भारत में ऐसा होता है लेकिन मेरे साथ ये कजाकिस्तान में कई बार हुआ कुछ बॉडीगार्ड्स हमेशा आपके साथ रहते हैं, लेकिन एक ऐसा होता है जो स्मार्ट बनने की कोशिश करता है|

बॉडीगार्ड ने की गलत तरीके से छूने की कोशिश 

अविका गौर ने बताया कि मुझे याद है कि किसी ने मुझे पीछे से छुआ| जब मैं पीछे मुड़ी तो वहां सिर्फ मेरा बॉडीगार्ड था जब मैं स्टेज पर जा रही थी कोई मुझे पीछे से छूने की कोशिश कर रहा था| तब वहां बॉडीगार्ड के आलावा कोई और नहीं था और ये दूसरी बार होने जा रहा था जिसके बाद मैंने उसको रोका|

बॉडीगार्ड पर अविका का फूटा गुस्सा 

अविका ने दूसरी बार बॉडीगार्ड को पकड़कर चिल्ला दिया था तब उसने माफ़ी मांगी थी और एक्ट्रेस ने इस चीज को वहीं जाने दिया एक्ट्रेस ने कहा कि ये बहुत शर्मनाक है ये लोग नहीं जानते हैं कि उनकी ऐसी हरहट का दूसरे पर क्या प्रभाव पड़ रहा है|

यह भी पढ़ें – यूपी ने फिर पेश की मिसाल, न सड़कों पर पढ़ी गई नमाज, न हुई प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.