KNEWS DESK – सनी देओल स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. रिपब्लिक डे वीकेंड 2026 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और अहान शेट्टी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसके बाद से इसके कंटेंट और कास्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
‘बॉर्डर’ के पुराने सितारों की होगी वापसी
इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर’ के पहले पार्ट में नजर आ चुके दो दिग्गज कलाकार अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी अब ‘बॉर्डर 2’ में भी दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि दोनों की फिल्म में कैमियो एंट्री होगी, जिससे कहानी को इमोशनल और यादगार टच दिया जाएगा.
1971 युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी कहानी
पहली ‘बॉर्डर’ की तरह ही ‘बॉर्डर 2’ भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बैकड्रॉप पर आधारित होगी. खास बात यह है कि इस बार पुराने किरदारों को नई पीढ़ी के किरदारों से मिलते हुए दिखाया जाएगा. मेकर्स का मानना है कि इससे कहानी को गहराई मिलेगी और दर्शकों को नॉस्टैल्जिया का एहसास होगा.
https://www.instagram.com/p/DSURmJ4jCaq/
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी को पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा. माना जा रहा है कि यह फिल्म का एक खास और भावुक पल होगा, जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे.
डिजिटल डी-एजिंग का होगा इस्तेमाल
क्योंकि ‘बॉर्डर’ को रिलीज हुए करीब 28 साल हो चुके हैं, ऐसे में पुराने कलाकारों को उसी दौर के लुक में दिखाने के लिए डिजिटल डी-एजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. अक्षय खन्ना और सुदेश बेरी अपने हिस्से की शूटिंग पहले ही पूरी कर चुके हैं, जबकि सुनील शेट्टी का हिस्सा ग्रीन स्क्रीन पर शूट किया गया है, जिसे वीएफएक्स के जरिए फाइनल लुक दिया जाएगा.
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ में मोना सिंह, मेधा राणा, परमवीर चीमा, गुरमीत संधु और आन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब दर्शकों को इंतजार है उस पल का, जब पुराने और नए किरदार एक साथ पर्दे पर देशभक्ति का जज्बा दिखाएंगे.