KNEWS DESK – टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे प्रसारित होगा। हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि आखिर इस बार का विनर कौन बनेगा। हालांकि, फिनाले से पहले एक प्रतियोगी का सफर खत्म हो जाएगा। लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि सबसे कम वोट पाने वाला कंटेस्टेंट इस रेस से बाहर हो जाएगा।
चुम दरांग के लिए खतरे की घंटी
लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, चुम दरांग को सबसे कम वोट मिल रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दर्शकों का झुकाव अब ईशा सिंह की ओर बढ़ रहा है, खासतौर पर मीडिया राउंड के दौरान ईशा के भाई के सवाल-जवाब ने उन्हें दर्शकों से सहानुभूति दिलाई। इसके चलते चुम दरांग इस वक्त वोटिंग के मामले में सबसे पीछे हैं। अगर यही ट्रेंड्स फाइनल वोटिंग तक जारी रहते हैं, तो चुम दरांग का सफर ग्रैंड फिनाले से पहले ही खत्म हो सकता है।
ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पर भी मंडरा रहा है खतरा
चुम दरांग के अलावा ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा भी वोटिंग के निचले पायदान पर हैं। बॉटम 3 में होने के चलते इन दोनों कंटेस्टेंट्स पर भी घर से बेघर होने का खतरा है। ईशा सिंह, जो कि शुरुआत से ही मजबूत प्रतियोगी मानी जा रही थीं, अब वोटिंग में पिछड़ती नजर आ रही हैं। वहीं, अविनाश मिश्रा की फैन फॉलोइंग के बावजूद वे भी टॉप 5 में अपनी जगह बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
https://x.com/KhabriBossLady/status/1880695312807080174
करणवीर मेहरा का प्रदर्शन गिरा
फिनाले के दिन का सबसे बड़ा झटका करणवीर मेहरा को लगा है। करणवीर, जो लगातार टॉप 2 में अपनी जगह बनाए हुए थे, अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, विवियन डिसेना और रजत दलाल टॉप 2 में मजबूती से बने हुए हैं। करणवीर के फैंस के लिए यह बड़ा झटका है, लेकिन ग्रैंड फिनाले में कुछ भी हो सकता है।
https://x.com/BB24x7_/status/1880642902256439746
फिनाले का रोमांच
आज रात ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट्स की जर्नी को दिखाया जाएगा, साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस और सितारों की मौजूदगी फिनाले को और खास बनाएगी। अक्षय कुमार समेत कई बड़े सितारे इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। आखिरकार, सलमान खान के होस्टिंग के साथ यह तय होगा कि इस सीजन की ट्रॉफी और 50 लाख का इनाम किसके नाम होगा।
क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स?
वोटिंग ट्रेंड्स के आधार पर इस बार का मुकाबला बेहद करीबी नजर आ रहा है। जहां विवियन डिसेना और रजत दलाल जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, वहीं करणवीर मेहरा की गिरती रैंकिंग ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।