KNEWS DESK- पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का इलाज उनके जुहू स्थित घर पर ही चल रहा था। लेकिन आज दोपहर उनके बंगले ‘सनी विला’ में अचानक गहमा गहमी मच गई, जिससे इलाके में हलचल बढ़ गई।
सूत्रों के मुताबिक, बंगले के परिसर में एक एंबुलेंस को आते देखा गया। इसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए बंगले के बाहर बैरिकेडिंग कर दी। घर के बाहर पुलिस बल के साथ-साथ लगभग 50 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स की टीम भी मौजूद है। सुरक्षा इतनी कड़ी की गई है कि किसी को भी घर के अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कई परिवार के सदस्य भी धर्मेंद्र के घर जाते हुए देखे गए। वहीं, पड़ोसियों और स्थानीय लोगों में भी इस अचानक हड़कंप को लेकर चर्चा है।
फिलहाल, धर्मेंद्र की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर न तो परिवार ने और न ही डॉक्टरों ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। बॉलीवुड और फैंस की नजरें अब उनके स्वास्थ्य अपडेट पर टिकी हुई हैं।