खुशी मुखर्जी के वल्गर वीडियो पर मचा बवाल, रोजलिन खान ने की गिरफ्तारी की मांग

KNEWS DESK –  एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी एक बार फिर अपने बोल्ड लुक को लेकर विवादों में घिर गई हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद रिवीलिंग ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। ड्रेस इतनी अधिक ओपन थी कि खुद खुशी भी उसमें अनकंफर्टेबल महसूस करती दिखीं। कैमरों के सामने ऊप्स मोमेंट से बचने के लिए उन्हें बार-बार ड्रेस को संभालते हुए देखा गया।

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ट्रोलिंग का सिलसिला

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। जहां कुछ लोगों ने खुशी के पहनावे को “फैशन ओवरडोज़” बताया, वहीं कई यूजर्स ने इसे “सोसाइटी के लिए नुकसानदेह” कहकर उनकी आलोचना की। देखते ही देखते खुशी मुखर्जी टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गईं, लेकिन इस बार मामला सिर्फ ट्रोलिंग तक नहीं रुका।

रोजलिन खान ने उठाई गिरफ्तारी की मांग

मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान ने इस मामले पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुशी मुखर्जी का वही वायरल वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “ये अब लिमिट से बाहर जा रहा है। असली गुनहगार को गिरफ्तार करें—जो इस तरह के कॉन्सेप्ट्स के पीछे हैं।”

Rozlyn Khan

इसके साथ ही रोजलिन ने IPC की कुछ धाराओं का जिक्र किया, जिनके तहत खुशी मुखर्जी और संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है:

  • IPC धारा 292 – अश्लील सामग्री का वितरण

  • IPC धारा 293 – नाबालिगों को अश्लील सामग्री देना

  • IPC धारा 294 – सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें या गाने

  • IT एक्ट सेक्शन 67-C – ऑनलाइन अश्लील कंटेंट का प्रसारण या प्रकाशन

फलक नाज ने भी उठाए थे सवाल

रोजलिन खान से पहले भी एक्ट्रेस फलक नाज जैसे कई टीवी और फिल्म जगत के कलाकारों ने खुशी के ड्रेसिंग सेंस पर सवाल खड़े किए हैं। फलक ने कहा था कि, “फैशन के नाम पर सब कुछ जायज़ नहीं हो सकता। समाज में एक स्टार की भूमिका जिम्मेदारी से भरी होती है।”