कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ की कमाई में आया उछाल, जानें दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन

KNEWS DESK- कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई| कार्तिक आर्यन ने फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन किया| फिल्म ओपनिंग डे पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थी लेकिन दूसरे दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई में उछाल आया है| चलिए आपको चंदू चैंपियन के दूसरे दिन का कलेक्शन बताते हैं|

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है| फिल्म को लेकर एक्टर ने खूब मेहनत की थी| फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर को फैन्स ने खूब पसंद किया था  लेकिन पहले दिन तो लग रहा था कि कार्तिक की मेहनत कुछ खास रंग नहीं लाई| वहीं अब फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में उछाल आया है और फिल्म ने अब बॉक्स ऑफिस पर जोर पकड़ ली है| शुक्रवार को रिलीज होने पर इसने 5.40 करोड़ रुपये कमाए थे|

चंदू चैंपियन' से कार्तिक आर्यन के 6 शॉकिंग लुक

फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन

निर्माताओं ने कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की दूसरे दिन की कमाई बताते हुए कहा कि हिंदी फिल्म ने दूसरे दिन 7.70 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 13.10 करोड़ रुपये हो गई| ‘चंदू चैंपियन’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तेजी से बढ़त दर्ज की।

आपको बता दें कि चंदू चैंपियन को साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन से प्रेरित, “चंदू चैंपियन” में कार्तिक लीड रोल में हैं| ये भारतीय सेना के सिपाही, पहलवान, मुक्केबाज, 1965 के युद्ध के दिग्गज और तैराक सहित अलग-अलग उम्र और फेज की भूमिका निभाते हैं| फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा और राजपाल यादव भी अहम रोल में हैं|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.