‘अब्बा’ शब्द का गलत मतलब निकाला गया… नदीम कुरैशी संग नाम जोड़ने पर माही विज का फूटा गुस्सा, वीडियो में दी दो टूक प्रतिक्रिया

KNEWS DESK – पिछले कुछ दिनों से टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस माही विज लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 4 जनवरी को माही विज और जय भानुशाली ने अपने तलाक का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया। करीब 15 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया। हालांकि, तलाक की घोषणा के बाद माही की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने नया विवाद खड़ा कर दिया।

सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुई चर्चाएं

दरअसल, माही विज ने अपने बेस्ट फ्रेंड नदीम कुरैशी के जन्मदिन पर उनके साथ एक फोटो शेयर की थी। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि वह नदीम से बहुत प्यार करती हैं। बस इसी लाइन के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं। लोगों ने बिना सोचे-समझे कयास लगाने शुरू कर दिए, जिससे मामला और गर्मा गया।

अफवाहों पर माही विज का फूटा गुस्सा

अब इन चर्चाओं पर माही विज ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए वीडियो के जरिए अपना रिएक्शन दिया है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में माही ने साफ शब्दों में कहा कि कई लोगों ने उन्हें इस मुद्दे पर कुछ न बोलने की सलाह दी थी, लेकिन जिस तरह की बातें की जा रही हैं, उस पर चुप रहना उनके लिए मुमकिन नहीं है।

माही ने कहा, “हम दोनों ने एक-दूसरे की इज्जत रखते हुए डिवोर्स लिया है, शायद ये बात आप लोगों को हजम नहीं हो रही। आपको कॉन्ट्रोवर्सी चाहिए, गंदगी चाहिए।”

एक्ट्रेस ने आगे स्पष्ट किया कि नदीम कुरैशी उनके सिर्फ बेस्ट फ्रेंड हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 6 सालों से उनकी बेटी तारा नदीम को ‘अब्बा’ कहकर बुलाती है और यह फैसला माही और जय दोनों की सहमति से लिया गया था। माही ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लोगों ने ‘अब्बा’ जैसे पवित्र शब्द को भी गलत नजरिए से देखना शुरू कर दिया है।

https://www.instagram.com/reels/DTYOKW6CECD/

ट्रोल्स को दी दो टूक चेतावनी

वीडियो में माही ने यह भी कहा कि एक इंसान पहले ही जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहा होता है और ऐसे समय में इस तरह की बातें करना बेहद असंवेदनशील है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह किसी को भी अपनी जिंदगी और चीजें खराब नहीं करने देंगी। फिलहाल माही ने अपने पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद कर रखा है।

इस पूरे मामले पर पहले अंकिता लोखंडे ने भी अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे बाद में जय भानुशाली ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि वह उसमें कही गई हर बात से सहमत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *