KNEWS DESK – बॉलीवुड और विवादों का रिश्ता पुराना है, और इस बार फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा एक कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्देशक दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। उन पर रेप, अबॉर्शन कराने और अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। लेकिन यह मामला तब नया मोड़ लेता दिखा, जब आरोप लगाने वाली महिला ने अपने ही बयान से पलटते हुए बड़ा खुलासा किया।
महिला ने बयान बदला
जिस महिला ने सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे, उसने अब अपने ही बयान से पलटते हुए दावा किया है कि वो इस पूरे मामले में फंस गई थी। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में महिला ने कहा कि वह पिछले पांच सालों से सनोज मिश्रा के साथ रिलेशनशिप में थी, और उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
वसीम रिज्वी पर लगाए गंभीर आरोप
महिला ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि वसीम रिज्वी और कुछ अन्य लोग इस मामले के पीछे हैं। उसने कहा कि उसे वसीम रिज्वी, रवि सुधा चौधरी, अनीता उपाध्याय और हाईकोर्ट के वकील रंजन सिन्हा ने मिलकर सनोज मिश्रा के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराने के लिए उकसाया। महिला ने यह भी दावा किया कि उसे मानसिक रूप से प्रभावित किया गया और बाद में जब उसने अपनी गलती का एहसास किया, तो उसे धमकियां मिलने लगीं।
महिला के अनुसार, उसने गुस्से में आकर एफआईआर दर्ज करवाई थी, लेकिन बाद में जब उसे सच्चाई का एहसास हुआ, तो उसने अपना बयान वापस लेने की कोशिश की। हालांकि, उसे ऐसा करने से रोका गया और वकीलों ने उसे चुप रहने की धमकी दी।
सनोज मिश्रा को बताया निर्दोष
महिला ने कहा कि उसके साथ कोई रेप नहीं हुआ, और वह अपनी मर्जी से सनोज मिश्रा के साथ रह रही थी। उसने दावा किया कि पूरा मामला एक साजिश का हिस्सा था, जिसका मास्टरमाइंड वसीम रिज्वी है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर मामले को खत्म करने की अपील की थी, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया।