KNEWS DESK – हाल ही में रजत दलाल और असीम रियाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें दोनों के बीच जमकर बहस और हाथापाई होती नजर आई। वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया और फैंस के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। लेकिन अब इस विवाद से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिससे साफ हो गया है कि आखिर दोनों के बीच यह झगड़ा कैसे शुरू हुआ।
इंटरनेट पर सामने आया पूरा वीडियो
दरअसल, Instant Bollywood ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस विवाद से जुड़ा पूरा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत होती है शिखर धवन के एक मजेदार डायलॉग से। वीडियो में शिखर धवन से एक व्यक्ति पूछता है, शिखर सर, माइक टेस्टिंग कर ली आपने? जिस पर शिखर मजाक में जवाब देते हैं, ओपनर हूं ना, पिच हो या माइक, दोनों ठोक-पीट के देखता हूं! इसके बाद रजत दलाल, रुबीना दिलैक, फुकरा इंसान और असीम रियाज की टीमें अपनी-अपनी जीत के दावे करने लगती हैं।
कैसे बढ़ी बहस और पहुंची हाथापाई तक?
रजत दलाल अपनी टीम हरियाणा बुल्स को सबसे फिट बताते हैं, जबकि रुबीना दिलैक अपनी टीम मुंबई स्टाइकर्स को बेस्ट कहती हैं। इसी दौरान फुकरा इंसान कहते हैं कि इस बार दिल्ली वाले ही जीतेंगे। फिर वीडियो में असीम रियाज एंट्री लेते हैं और चैलेंज देते हैं,”फुकरे, ये कोई छोटा-मोटा चैलेंज नहीं है, ये चार हफ्तों का तगड़ा कॉम्पिटिशन है! मेरी टीम यूपी दबंग्स के सामने कोई नहीं टिक पाएगा। ना मुंबई स्टाइकर्स, ना दिल्ली वाले, और हरियाणा बुल्स को तो मैं गिन भी नहीं रहा!” यही सुनकर रजत दलाल भड़क जाते हैं और जवाब देते हैं,”क्या कह रहा है, जरा हिसाब से बोल!”इसके बाद दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे बहस हाथापाई में बदल जाती है।
फैंस ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस झगड़े पर लोगों की अलग-अलग राय सामने आई है। कुछ फैंस ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया, तो कुछ ने कहा कि ये एक रियल झगड़ा था, जो अचानक बढ़ गया। एक यूजर ने लिखा: “भाई, ये असली लड़ाई थी या प्रमोशन?!” दूसरे ने मजाक में कहा: “बॉलीवुड से ज्यादा तो यहां ड्रामा हो रहा है!” तीसरे ने कमेंट किया: “अब मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया!”