इंतजार हुआ ख़त्म… कानपुर और मेरठ दोनों शहरों में होगा ट्रेलर लॉन्च ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर

KNEWS DESK – बॉलीवुड की पॉपुलर कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फ्रेंचाइज़ी ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा पार्ट फैंस के लिए खास होने वाला है, क्योंकि इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों एक साथ जॉली के किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों इस बात पर बहस कर रहे थे कि ट्रेलर का लॉन्च इवेंट कानपुर में हो या मेरठ में। अब आखिरकार इस बहस का नतीजा सामने आ गया है।

दोनों शहरों में होगा ट्रेलर लॉन्च

नए वीडियो में अक्षय और अरशद कोर्टरूम में इस मुद्दे पर भिड़ते दिखे। यहां जज की भूमिका निभा रहे सौरभ शुक्ला ने फैसला सुनाया कि ट्रेलर लॉन्च दोनों ही शहरों में किया जाएगा। पहले मेरठ में और उसके बाद कानपुर में। इस घोषणा से दोनों एक्टर्स और फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

https://x.com/akshaykumar/status/1964229991303897295

फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, मेकर्स ने ऐलान किया है कि इसका ट्रेलर रिलीज डेट से 9 दिन पहले यानी 10 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा।

फ्रेंचाइज़ी का अब तक का सफर

पहला पार्ट ‘जॉली एलएलबी’ साल 2013 में रिलीज हुआ था। 12 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म ने 32.43 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसे हिट करार दिया गया था। दूसरा पार्ट ‘जॉली एलएलबी 2’ 2017 में आया। इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था और इसने 117 करोड़ रुपये का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

अब तीसरे पार्ट से फैंस को और भी बड़ी हिट की उम्मीद है, खासकर क्योंकि इसमें दोनों जॉली एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।