KNEWS DESK – साल 2025 में कई बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं, जबकि छोटी फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. अब साल के आखिरी दो महीनों में कई बड़ी फिल्मों की रिलीज बाकी है, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा में है फरहान अख्तर की अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’. इस फिल्म से फरहान एक बार फिर दमदार वापसी करने जा रहे हैं.

आज दोपहर 2 बजे आएगा ट्रेलर
Razneesh ‘Razy’ Ghai के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर आज (6 नवंबर) दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा. 3 महीने पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था. फरहान अख्तर के फौजी लुक और जोश भरे डायलॉग्स को फैंस ने खूब पसंद किया था. टीजर को अब तक 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस बार फरहान अख्तर अकेले नहीं, बल्कि उन्हें मिला है साउथ के सुपरस्टार रॉकिंग स्टार यश का साथ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश ही ‘120 बहादुर’ के ट्रेलर को लॉन्च करने वाले हैं. इस खबर के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. यश इस वक्त अपनी दो बड़ी फिल्मों – ‘Toxic’ और ‘रामायण’ – को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में उनका ट्रेलर लॉन्च से जुड़ना इस फिल्म के लिए खास होने वाला है.
सच्ची घटना पर आधारित है ‘120 बहादुर’
फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. कहानी 13 कुमाऊं रेजिमेंट के उन 120 वीर सैनिकों की है, जिन्होंने मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में 3,000 से अधिक चीनी सैनिकों का डटकर सामना किया था. यह फिल्म भारतीय सैनिकों के साहस, बलिदान और देशभक्ति को समर्पित है.
फरहान का एक और प्रोडक्शनल मास्टरपीस
फरहान अख्तर ने इस फिल्म को Excel Entertainment के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जिसमें रितेश सिधवानी भी साझेदार हैं. फिल्म का निर्देशन कर रहे रज़नीश रज़ी घोष इससे पहले एक्शन-थ्रिलर ‘धाकड़’ बना चुके हैं.
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच बढ़ते सहयोग की ये एक और मिसाल है. कुछ समय पहले कांतारा चैप्टर 1 के हिंदी ट्रेलर को ऋतिक रोशन ने लॉन्च किया था, और अब यश के ‘120 बहादुर’ से जुड़ने से फिल्म को और भी बड़ा नेशनल कनेक्ट मिलने वाला है.