धनुष–कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ का टीजर रिलीज, रोमांस और जुनून से भरपूर नजर आई कहानी

KNEWS DESK – डायरेक्टर आनंद एल राय और सुपरस्टार धनुष की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को प्यार और दर्द से भरी दुनिया में ले जाने आ रही है। भूषण कुमार की टी-सीरीज प्रोडक्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर आज (1 अक्टूबर) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

टीजर में प्यार और बद्दुआ का संगम

टीजर की शुरुआत बेहद दिलचस्प है। कृति सेनन के हल्दी सीन में एंट्री लेते हैं धनुष, जो उस पर गंगाजल बरसाते हैं और साथ ही उसे ये श्राप देते हैं कि भगवान शंकर उसे बेटा ही दें, ताकि उस बेटे के साथ वही हो जो कृति ने उनके किरदार के साथ किया है। इस एक सीन से ही कहानी में छिपे इमोशन, गुस्से और जुनून का अंदाजा लगाया जा सकता है।

धनुष और आनंद एल राय की जोड़ी पहले ही ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी हिट फिल्मों में जादू दिखा चुकी है। इस बार उनके साथ पहली बार जुड़ रही हैं कृति सेनन। टीजर से साफ है कि कृति अपने अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग और दमदार लुक में दिखने वाली हैं।

संगीत में ए आर रहमान का जादू

फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी संभाली है ए आर रहमान ने, जबकि इसके बोल लिखे हैं इरशाद कामिल ने। टीजर में सुनाई देने वाली धुन पहले ही दर्शकों के दिलों को छू रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म के एल्बम में 6 से 7 गाने होंगे, जो रहमान के खास अंदाज में तैयार किए गए हैं।

‘रांझणा’ की यादें ताजा

टीजर रिलीज होते ही फैन्स के बीच चर्चा तेज हो गई कि यह फिल्म कहीं ‘रांझणा’ का सीक्वल तो नहीं। हालांकि मेकर्स ने साफ किया है कि ‘तेरे इश्क में’ एक पूरी तरह नई कहानी और नए किरदारों के साथ बनाई गई फिल्म है।

टीजर से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। फिल्म के मेकर्स जल्द ही रिलीज डेट का ऐलान करने वाले हैं और माना जा रहा है कि यह फिल्म 2026 की सबसे चर्चित रोमांटिक ड्रामा साबित हो सकती है।