नुसरत भरुचा की ‘छोरी 2’ का डरावना ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखकर कांप जाएगी रूह

KNEWS DESK –  बेटियों को लेकर समाज में अब भी कई अंधविश्वास और कुरीतियां मौजूद हैं, जो दिल को झकझोर कर रख देती हैं। इन्हीं मुद्दों को दर्शाने वाली 2021 की हॉरर फिल्म ‘छोरी’ ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। अब, चार साल बाद इस फिल्म का सीक्वल ‘छोरी 2’ सिनेमाघरों और ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। हाल ही में, अमेज़न प्राइम वीडियो ने फिल्म का डरावना ट्रेलर रिलीज़ किया, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

पहले से भी ज्यादा डरावनी होगी ‘छोरी 2’

‘छोरी 2’ का ट्रेलर शुरू होते ही डर और सस्पेंस का माहौल बना देता है। इसमें दिखाया गया है कि एक महिला एक बच्ची को डरावनी कहानी सुना रही है। वह कहती है कि एक राजा की बेटी पैदा हुई, लेकिन वह उसे नहीं चाहता था। जब बच्ची इसका कारण पूछती है, तो महिला जवाब देती है कि राजा को बेटा चाहिए था, बेटी नहीं।

इसके बाद, ट्रेलर में सोहा अली खान एक रहस्यमयी घूंघट में छिपी महिला के रूप में नजर आती हैं, वहीं नुसरत भरुचा की घबराहट और डर साफ झलकता है। नुसरत की बच्ची पर भयावह ताकतों का खतरा मंडराने लगता है, और उसे मारने का आदेश दिया जाता है। ट्रेलर के आगे के सीन इतने डरावने और रहस्यमयी हैं कि दर्शकों की रूह कांप उठेगी।

पुरानी स्टारकास्ट के साथ दिखेंगे नए चेहरे

इस बार फिल्म में नुसरत भरुचा और सौरभ गोयल के अलावा कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे। खास बात यह है कि सोहा अली खान भी इस सीक्वल का हिस्सा हैं, जो फिल्म में एक रहस्यमयी किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जिन्होंने इस बार डर और इमोशंस का अनोखा मेल दिखाने की कोशिश की है। ट्रेलर में अंधेरे कुएं, अजीब आवाजें, और भूतिया माहौल के जरिए हॉरर एलिमेंट्स को बढ़ाया गया है। फिल्म 11 अप्रैल 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। दर्शक इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे देख सकते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.