KNEWS DESK- बॉलीवुड और नॉर्थ ईस्ट के पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग के निधन से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस सदमे में हैं। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे ने सभी को हैरान कर दिया है। अब उनकी मौत की असली वजह भी सामने आ गई है।
असम सीएम ने दी जानकारी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सिंगापुर हाई कमिशन से जारी किए गए डेथ सर्टिफिकेट में मौत का कारण डूबना (Drowning) लिखा गया है। सीएम ने स्पष्ट किया कि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं है, क्योंकि वह रिपोर्ट अलग से आएगी। फिलहाल डेथ सर्टिफिकेट को सीआईडी के हवाले किया गया है और असम सरकार के मुख्य सचिव जल्द ही सिंगापुर राजदूत से पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने पर काम कर रहे हैं।
गुवाहाटी में उमड़ा जनसैलाब
21 सितंबर को जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी लाया गया। जैसे ही उनकी बॉडी लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट पहुंची, हजारों की संख्या में फैंस अपने पसंदीदा गायक के अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए। माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया और लोगों की आंखें नम दिखाई दीं।
23 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि सिंगर का अंतिम संस्कार 23 सितंबर को गुवाहाटी के कमरकुची एनसी गांव में किया जाएगा। इसके लिए परिवार और प्रशासन मिलकर तैयारियां कर रहे हैं।
दरअसल, जुबीन गर्ग सिंगापुर भारत महोत्सव में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। कॉन्सर्ट से पहले उन्होंने स्कूबा डाइविंग करने का फैसला किया। इसी दौरान पानी में उतरने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।