KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन ने हर किसी को चौंका दिया था। लंदन में पोलो खेलते समय हुई इस अचानक मौत ने उनके परिवार और जानने वालों को सदमे में डाल दिया था। शुरुआत में खबरें आईं कि संजय की मौत मधुमक्खी के डंक के कारण हार्ट अटैक से हुई, लेकिन अब यूके मेडिकल रिपोर्ट में उनकी मौत की असली वजह सामने आ गई है — और यह प्राकृतिक बताई गई है।
मेडिकल रिपोर्ट में हुआ खुलासा
ब्रिटेन के कोरोनर कार्यालय द्वारा संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को भेजी गई मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, संजय की मौत किसी भी आपराधिक साज़िश या संदिग्ध परिस्थिति में नहीं हुई। डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें लेफ्ट वेंट्रिकुलर हाइपरट्रॉफी (LVH) और इस्केमिक हार्ट डिजीज जैसी गंभीर हृदय संबंधी समस्याएं थीं।
LVH वह स्थिति होती है जिसमें दिल की बाईं ओर की मांसपेशी मोटी हो जाती है, जिससे रक्त को पंप करना मुश्किल हो जाता है। यह बीमारी आमतौर पर हाई ब्लड प्रेशर या लंबे समय तक दिल पर दबाव पड़ने से होती है।
संजय कपूर की मां रानी कपूर ने पहले यूके पुलिस को पत्र लिखकर अपने बेटे की मौत की आपराधिक जांच की मांग की थी। उन्होंने मौत को लेकर संदेह जताया था, लेकिन अब जब मेडिकल रिपोर्ट में साफ हो गया कि यह नेचुरल डेथ थी, तब जाकर यूके पुलिस ने भी इस केस की जांच बंद कर दी है।
कब और कैसे हुआ निधन?
12 जून को यूके में पोलो खेलते समय संजय कपूर को हार्ट अटैक आया था, जिसके कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। उस वक्त यह कहा गया था कि उन्हें किसी मधुमक्खी के काटने के बाद रिएक्शन हुआ था, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि हृदय संबंधी कारण ही प्रमुख वजह थे।
संजय कपूर अपने पीछे करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं। अब उनके परिवार के बीच इस संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी चर्चित रही, निजी जिंदगी भी विवादों और चर्चाओं से भरी रही — फिर चाहे वह करिश्मा कपूर से उनकी शादी और तलाक हो, या तीसरी पत्नी के साथ जीवन।