आर्मी डे पर रिलीज हुआ ‘बॉर्डर 2’ का दमदार ट्रेलर, सनी देओल के डायलॉग्स ने भर दिया देशभक्ति का जोश

KNEWS DESK – ‘गदर 2’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर देशभक्ति का जज्बा लेकर लौट आए हैं। उनकी 1997 की सुपरहिट वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इसी बीच आर्मी डे (15 जनवरी) के खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का जोरदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर रगों में देशभक्ति दौड़ जाती है।

देशभक्ति और जज्बे से लबरेज ट्रेलर

‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल के दमदार वॉयसओवर से होती है। वह कहते हैं, “फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं होती, बल्कि ये देश से किया गया एक वादा होता है।” इसके बाद ट्रेलर में एक के बाद एक इमोशनल और एक्शन से भरपूर सीन सामने आते हैं, जो 1997 की ‘बॉर्डर’ की याद दिला देते हैं।

स्टारकास्ट और कहानी

फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फीमेल लीड में मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा को कास्ट किया गया है। कहानी मेजर होशियार सिंह के शौर्य पर आधारित है, जिनका किरदार वरुण धवन निभा रहे हैं। ट्रेलर में सभी कलाकारों की झलक मजबूत और प्रभावशाली दिखाई देती है।

ट्रेलर का हाईलाइट

ट्रेलर में सनी देओल पूरी तरह छाए हुए हैं। उनका आखिरी डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, “तुम हमें क्या हराओगे, तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं, जितने हमारे यहां ईद पर बकरे कटते हैं।” फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और हर सीन देशभक्ति और इमोशन से भरपूर है।

ट्रेलर रिलीज से पहले क्या बोले सनी देओल

सनी देओल ने ट्रेलर रिलीज से पहले अपने ऑफिशियल X (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “इस कहानी से बड़ी कोई कहानी नहीं, इस जीत से बड़ा कोई जश्न नहीं।” इसके अलावा 14 जनवरी की रात सनी देओल ने नौसेना के जवानों के साथ समय बिताया और उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हिंदुस्तान मेरी जान, मेरी आन, मेरी शान।”

इससे पहले मेकर्स ने 16 दिसंबर 2025 को विजय दिवस के मौके पर फिल्म का टीज़र रिलीज किया था, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। साथ ही फिल्म के चार गाने, जिनमें ‘संदेशे आते हैं’ भी शामिल है, पहले ही रिलीज हो चुके हैं।

कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ को 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और वीर भारतीय सैनिकों की गाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की कोशिश करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *