राजकुमार राव, जिन्होंने 2024 में ‘स्त्री 2’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था, अब एक नई और बिल्कुल अलग अंदाज की फिल्म के साथ लौट आए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें कॉमेडी, रोमांस और एक टाइम लूप का दिलचस्प ट्विस्ट नजर आ रहा है। फिल्म में उनके साथ पहली बार वामिका गब्बी स्क्रीन शेयर कर रही हैं।
ट्रेलर में क्या है खास?
‘भूल चूक माफ’ के ट्रेलर की शुरुआत एक थाने से होती है, जहां रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामिका गब्बी) अपने-अपने परिवार के साथ मौजूद हैं। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और घरवालों की मर्जी के बिना शादी करने भाग जाते हैं। मगर उन्हें पकड़कर थाने लाया जाता है, जहां परिवार वालों को सलाह दी जाती है कि दोनों की शादी करवा दी जाए।
लेकिन मामला तब पलट जाता है जब तितली के पिता रंजन के सामने एक शर्त रख देते हैं—अगर वह दो महीने के भीतर सरकारी नौकरी हासिल कर लेता है, तभी शादी होगी। रंजन की प्रतिक्रिया बेहद मजेदार होती है| “दो महीने में तो गैस का सिलेंडर नहीं भरता, सरकारी नौकरी कहां से मिलेगी?”
शिव मंदिर की मन्नत और टाइम लूप का ट्विस्ट
शादी की उम्मीद में रंजन भगवान शिव के मंदिर में मन्नत मांगता है। सबकुछ ठीक होता नजर आता है—शादी तय हो जाती है, हल्दी की रस्में शुरू होती हैं। लेकिन यहीं से फिल्म में आता है एक बड़ा ट्विस्ट। रंजन फंस जाता है टाइम लूप में। हर दिन वो उठता है और पाता है कि फिर से हल्दी की ही रस्म का दिन है। दिन बदलता ही नहीं! वो बार-बार वही दिन जीता है, बार-बार लोगों से माफी मांगता है और गलती सुधारने की कोशिश करता है।
कॉमेडी, रोमांस और टाइम लूप का जबरदस्त मिक्स
फिल्म का ट्रेलर फुल एंटरटेनमेंट का वादा करता है। राजकुमार राव की बेहतरीन टाइमिंग, वामिका गब्बी की ताजगी और कहानी में मौजूद फैंटेसी एलिमेंट्स मिलकर ‘भूल चूक माफ’ को एक यूनिक रोमांटिक कॉमेडी बनाते हैं। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की यह दिलचस्प फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।