वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, धांसू एक्शन देख खुला रह गया फैंस का मुंह

KNEWS DESK –  बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपने नए और दमदार एक्शन अवतार को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वरुण की चर्चित सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने मुख्य भूमिका निभाई। इस सीरीज को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब वरुण अपनी नई एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ के लिए तैयार हैं, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

बेबी जॉन' टीजर: मेरे जैसे बहुत आए होंगे, लेकिन मैं पहली बार आया हूं... वरुण  धवन का 1 मिनट 57 सेकेंड में धमाका - baby john teaser out starring varun  dhawan keerthy

टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

फिल्म ‘बेबी जॉन’ के टीजर में वरुण धवन एक पुलिस ऑफिसर के अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर में दिखाए गए हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, दमदार डायलॉग्स और इमोशनल टच ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे जैसे कई आए होंगे, लेकिन मैं पहली बार आया हूं।” उनके इस कैप्शन ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर और भी उत्सुकता बढ़ा दी है।

फिल्म की कहानी और किरदार

‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में उनका किरदार सिर्फ एक्शन से भरा नहीं है, बल्कि वह एक सिंगल पिता का किरदार भी निभा रहे हैं। यह फिल्म एक पुलिस ऑफिसर के कर्तव्य और उसके व्यक्तिगत जीवन के संघर्षों को दिखाने का प्रयास करती है।

कीर्ति सुरेश फिल्म में वरुण के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। वहीं, जैकी श्रॉफ एक खतरनाक विलेन के रूप में नजर आएंगे। इनके अलावा वामिका गब्बी और राजपाल यादव जैसे प्रतिभाशाली कलाकार फिल्म का हिस्सा हैं।

डायरेक्शन और प्रोडक्शन

फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है, जो अपनी अनोखी शैली और बेहतरीन कहानी कहने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म को जियो स्टूडियोज, ए फॉर एप्पल स्टूडियो, और सिने1 स्टूडियो के बैनर तले बनाया गया है।

क्रिसमस पर होगी भव्य रिलीज

‘बेबी जॉन’ इस साल 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर दुनिया भर में रिलीज होगी। इस बड़े त्यौहार पर रिलीज होने वाली यह फिल्म दर्शकों के लिए एक खास तोहफा साबित हो सकती है।

क्या खास है ‘बेबी जॉन’ में?

  1. वरुण धवन का नया अवतार: वरुण को अब तक कॉमेडी और रोमांटिक किरदारों में देखा गया है, लेकिन यह फिल्म उनके करियर का अब तक का सबसे गंभीर और एक्शन से भरपूर किरदार लेकर आई है।
  2. जबरदस्त एक्शन और इमोशन: टीजर में एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल सीन की झलक साफ दिखती है, जो इसे पूरी तरह से एक एंटरटेनमेंट पैकेज बनाती है।
  3. सुपरस्टार कास्ट: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की जोड़ी के अलावा जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे दिग्गज कलाकार फिल्म में चार चांद लगाते नजर आएंगे।

About Post Author