KNEWS DESK – विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ आखिरकार 5 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। 1946 के कलकत्ता हत्याकांड पर आधारित यह फिल्म पहले दिन से ही राजनीतिक विवादों में घिरी रही है। पश्चिम बंगाल में इसे स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं मिली, लेकिन देशभर के कई हिस्सों में इसे थिएटर्स में रिलीज किया गया है।
मुंबई में कैंसिल हुआ शो
फिल्म की रिलीज के बाद मुंबई के एक थिएटर से चौंकाने वाली खबर सामने आई। कांजुरमार्ग स्थित हुमा मॉल के टिकट काउंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे शेयर करने वाले यूजर नारायण पार्वती परशुराम ने बताया कि थिएटर में अचानक से फिल्म का शो कैंसिल कर दिया गया।
वीडियो में लोग टिकट काउंटर पर खड़े दिखाई दे रहे हैं और शिकायत कर रहे हैं कि पहले से बुक किए गए टिकट के बावजूद उनका शो अचानक रोक दिया गया।
दर्शकों का गुस्सा
सोशल मीडिया पर यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, “यहां ‘द बंगाल फाइल्स’ देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। बहुत लोग पहले से टिकट बुक कर चुके थे, लेकिन अचानक शो कैंसिल कर दिया गया। यह शिवाजी महाराज की भूमि है, कोलकाता नहीं।” एक अन्य दर्शक ने बताया कि वे सुबह के 9 बजे के शो के लिए पहुंचे थे, जहां करीब 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। लेकिन थिएटर प्रशासन ने बिना किसी स्पष्ट कारण के शो को रद्द कर दिया।
https://x.com/NarayanPar89086/status/1963837880108773841
रिलीज से पहले बढ़ा विवाद
फिल्म की रिलीज से पहले इसकी निर्माता और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक खुला पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने फिल्म के साथ हो रही दिक्कतों पर चिंता जताते हुए संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा की मांग की थी।