‘बिग बॉस 18’ से बेघर हुए तेजिंदर बग्गा ने किए कई शॉकिंग खुलासे, दिग्विजय राठी को बताया सबसे फेक कंटेस्टेंट

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड के वार में एक और एलिमिनेशन हुआ और घर का सबसे शांत और स्वीट कंटेस्टेंट, तेजिंदर बग्गा, सबसे कम वोट्स पाने के कारण शो से बाहर हो गए। बग्गा जी का एलिमिनेशन फैंस के लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने बेघर होने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में बग्गा ने शो के बारे में अपनी राय रखी और कई कंटेस्टेंट्स पर तीखा हमला किया।

‘बिग बॉस 18’ का सबसे फेक कंटेस्टेंट कौन है?

तेजिंदर बग्गा ने साफ तौर पर कहा कि उनके मुताबिक ‘बिग बॉस 18’ का सबसे फेक कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी हैं। बग्गा का मानना है कि दिग्विजय अक्सर जो कहते हैं, वो खुद ही नहीं समझ पाते और अपनी बातों में लगातार बदलाव करते हैं। बग्गा ने यह भी कहा कि दिग्विजय का कोई स्थिर रुख नहीं है और वो अक्सर अपना पक्ष बदलते रहते हैं।

रजत दलाल को लेकर बग्गा जी ने किया बड़ा खुलासा

बग्गा ने रजत दलाल को लेकर भी तीखा बयान दिया। उनका कहना था कि रजत दलाल शातिर जरूर हैं, लेकिन वह अपने फैसलों पर टिक नहीं पाते। बग्गा ने कहा कि रजत का कोई भी निर्णय स्थिर नहीं रहता, और वह हमेशा अपनी सोच बदलते रहते हैं। इस कारण, बग्गा जी के अनुसार, रजत पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता।

करण वीर मेहरा पर पर्सनल अटैक का आरोप

तेजिंदर बग्गा ने करण वीर मेहरा पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि करण ने उन्हें दो बार पर्सनल अटैक किया। एक बार टास्क के दौरान एडिन रोज को उठाते हुए करण ने बग्गा से कहा, “जब आप अपना पर्सनल काम नहीं कर पाए, तो जनता की कैसे सेवा करोगे?” बग्गा जी ने इसे बेहद अपमानजनक और पर्सनल हमला माना।

इसके अलावा, बग्गा ने बताया कि उन्होंने करण से कहा था कि उनकी किसी भी बहस या शेरो-शायरी में कभी भी पर्सनल हमला नहीं किया गया, लेकिन करण हमेशा बग्गा के प्रोफेशन और व्यक्तित्व को निशाना बनाते रहते थे। बग्गा जी ने यह भी कहा कि करण अक्सर बिना वजह रजत दलाल के मेडल का जिक्र कर के घर में विवाद खड़ा करते थे।

बग्गा का सपोर्टेड कंटेस्टेंट

बग्गा ने शो में एक कंटेस्टेंट को दिल से सपोर्ट भी किया। हालांकि, इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उनके बयान से यह साफ है कि कुछ कंटेस्टेंट्स के प्रति उनका लगाव था और वह उनके साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखना चाहते थे।

About Post Author