KNEWS DESK – सोनी लिव का लोकप्रिय कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है। इस शो में दर्शकों को कई चर्चित हस्तियों की कुकिंग स्किल्स देखने को मिलीं, लेकिन जिस प्रतियोगी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह हैं ‘नागिन’ फेम तेजस्वी प्रकाश। अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाली तेजस्वी ने इस शो में अपने कुकिंग टैलेंट से भी सभी को प्रभावित किया है।
न्यूयॉर्क तक पहुंचा तेजस्वी का ‘डोसा बॉम्बोलिनी’
शो के एक खास एपिसोड में सभी सेलिब्रिटी कुक्स को ‘डोसा चैलेंज’ दिया गया था, जिसमें उन्हें अपने इनोवेटिव आइडिया से डोसे को एक नए रूप में पेश करना था। इस चैलेंज में तेजस्वी प्रकाश ने ‘डोसा बॉम्बोलिनी’ नाम की अनोखी डिश बनाई, जिसे शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना ने खूब सराहा। उनकी इस खास डिश को इतना पसंद किया गया कि शेफ विकास खन्ना ने इसे अपने न्यूयॉर्क स्थित रेस्टोरेंट ‘बंगलो’ (Bungalow) में एक दिन के लिए परोसने का फैसला किया।
शेफ विकास खन्ना ने इस अनूठी पहल की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी। उन्होंने बताया कि ‘डोसा बॉम्बोलिनी’ से होने वाली कमाई का 10% वह तेजस्वी प्रकाश को देंगे। इस खबर से तेजस्वी के फैंस बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।
ऑस्ट्रेलियन मास्टरशेफ गेरी मेहिगन से खास मुलाकात
तेजस्वी प्रकाश की उपलब्धियां यहीं तक सीमित नहीं रहीं। हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया के मशहूर मास्टरशेफ गेरी मेहिगन से मिलीं। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में तेजस्वी प्रकाश, गेरी से कुकिंग टिप्स लेती नजर आईं। इस खास मुलाकात में शेफ गेरी मेहिगन ने तेजस्वी के लिए एक शानदार पांच कोर्स मील भी तैयार किया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तेजस्वी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिससे यह मुलाकात और खास बन गई।
https://x.com/Gaurikumari01/status/1901524481346248783
फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं
तेजस्वी प्रकाश की इन उपलब्धियों पर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर तेजस्वी के प्रशंसकों ने उनकी कुकिंग स्किल्स की तारीफ की और लिखा कि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक शानदार शेफ भी हैं। एक यूजर ने एक्स (Twitter) पर लिखा, “तेजस्वी प्रकाश की उपलब्धि पर मास्टरशेफ गेरी मेहिगन का भी रिएक्शन आया, यह सच में गर्व की बात है।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “इसे कहते हैं असली टैलेंट और जज्बा!”
तेजस्वी प्रकाश ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में पैसों के लिए नहीं आई हैं। उन्होंने कहा था कि गणपति बप्पा की कृपा से उनके पास सब कुछ है, लेकिन वह अपने कुकिंग के शौक और हुनर को निखारने के लिए इस शो का हिस्सा बनी हैं। उनकी यह सोच और मेहनत उन्हें सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।