तेजस्वी प्रकाश ने सेल्फी और हग के बदले मांगे पैसे, जानिए पूरा मामला

KNEWS DESK –  टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो Celebrity MasterChef में अपने टैलेंट का जलवा बिखेर रही हैं। शो में इस हफ्ते का टास्क बेहद मजेदार रहा, जहां सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी बनाई हुई डिश को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचना था। लेकिन इस चैलेंज में सबसे ज्यादा ध्यान बटोर लिया तेजस्वी प्रकाश ने, क्योंकि उन्होंने अपनी डिश के साथ-साथ सेल्फी और हग के लिए भी पैसे मांगने शुरू कर दिए!

फैंस से मांगे सेल्फी और हग के पैसे

शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश ग्राहकों को अपनी डिश खरीदने के लिए आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि वह 600 रुपये में अपनी डिश बेचने की कोशिश कर रही हैं और मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “200 रुपये में मैं गले भी लगा रही हूं!” इसके अलावा, तेजस्वी फैंस को अपने स्टॉल पर बुलाकर सेल्फी भी खिंचवा रही हैं और कहती हैं, “सेल्फी के पैसे दे दो!”

क्या इस बार बच पाएंगी तेजस्वी?

गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों से तेजस्वी प्रकाश को कड़ी टक्कर मिल रही है। दूसरे हफ्ते में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा था, जिससे उन्हें Black Apron Challenge का सामना करना पड़ा। हालांकि, तीसरे हफ्ते में वह खुद को बचाने में कामयाब रहीं। लेकिन अब इस हफ्ते का टास्क उनके लिए अहम साबित होगा।

फैंस कर रहे तेजस्वी को सपोर्ट

तेजस्वी प्रकाश के इस मजेदार अंदाज को देखकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। उनका ये प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस उनकी एनर्जी और स्मार्टनेस की सराहना कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्वी प्रकाश इस बार Black Apron Challenge से बच पाती हैं या नहीं?

About Post Author