बॉबी देओल की ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ का टीजर हुआ रिलीज, बाबा निराला की नई चाल से खौफ में आएंगे फैंस!

KNEWS DESK – बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने ओटीटी पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। यह सीरीज एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर उपलब्ध है और दर्शकों को इसकी कहानी और बाबा निराला का किरदार बेहद पसंद आया। अब तक इस वेब सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं, लेकिन फैंस को अभी तक ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ का बेसब्री से इंतजार था।

अब इस इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स ने इस सीजन के अगले पार्ट का टीजर रिलीज कर दिया है। इस टीजर में बाबा निराला का नया रूप और उसकी अगली चालों की झलक देखने को मिली है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

टीजर में क्या खास?

‘आश्रम 3 पार्ट 2’ के टीजर में बॉबी देओल एक बार फिर अपने कुख्यात किरदार बाबा निराला के रूप में नजर आ रहे हैं। इस बार उनका अंदाज और भी खतरनाक और रहस्यमयी लग रहा है। बाबा निराला अपने नए शिकार की तलाश में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार उनकी चालें उलटी पड़ती नजर आ रही हैं और उनकी सत्ता खतरे में दिख रही है। टीजर में ड्रामा, सस्पेंस और पॉलिटिकल ट्विस्ट की झलक भी देखने को मिली है।

क्या हुआ था पिछले सीजन में?

अगर आप पिछला सीजन देख चुके हैं, तो आपको पता होगा कि बाबा निराला ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर कोर्ट का फैसला अपने हक में बदल दिया था। पम्मी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान पम्मी की मां की मौत हो जाती है, जिससे वह पूरी तरह टूट जाती है। बाबा निराला इस मौके का फायदा उठाकर जेल में सत्संग आयोजित करने की योजना बनाता है, ताकि वह पम्मी को फिर से अपने जाल में फंसा सके।

रिलीज डेट का इंतजार

हालांकि, अभी तक मेकर्स ने ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन टीजर के लॉन्च के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह सीरीज 2025 में किसी भी समय रिलीज हो सकती है।

About Post Author